एक्सप्लोरर
मनीष मल्होत्रा के शो में क्यों हुआ रणबीर-दीपिका का झगड़ा ?, देखें ये वायरल वीडियो
लंबे समय बाद दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर हाथों में हाथ डाले रैंप पर वॉ़क करते नजर आए. इस दौरान जहां उनकी खूबसूरत तस्वीरों के साथ-साथ कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं. इस दौरान रणबीर-दीपिका का एक फनी वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं.

नई दिल्ली: लंबे समय बाद दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर हाथों में हाथ डाले रैंप पर वॉ़क करते नजर आए. इस दौरान जहां उनकी खूबसूरत तस्वीरों के साथ-साथ कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं. इस दौरान रणबीर-दीपिका का एक फनी वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो फैशऩ डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस वीडियो में एक ओर दीपिका हैं और एक ओर रणबीर. दोनों ही मनीष मल्होत्रा को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं अगर शो की बात करें तो दीपिका पादुकोण के हाथों में हाथ डाले जब रणबीर कपूर रैंप पर चल कर आए तो देखने वालों की निगाहें उन दोनों पर टिक गईं. मानों जैसे इन दोनों के लिए पल थम सा गया हो. एक वक़्त पर रणबीर और दीपिका कपल के तौर पर जाने जाते थे मगर आज इनके रास्ते जुदा हैं मगर दोस्ती के पल वह नहीं भूले शायद इसलिए एक दूसरे के लिए सम्मान कायम है. जैसे ही रणबीर दीपिका का हाथ थामे मंच पर आये मानो यह पल दर्शकों की पहली कतार में बैठीं रणबीर की माँ नीतू कपूर, डिंपल कपाड़िया, सोनाक्षी सिन्हा, यूलिया वंतूर, मौनी रॉय, वहीदा रहमान और आशा पारेख समेत कई बड़ी हस्तियों के लिए बेहद खास रहा. शो के शोस्टॉपर रहे ये दोनों कलाकार मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए परिधानों में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे. रणबीर ने काले रंग की शेरवानी पहनी थी जिसमें सफेद फूलों की कढ़ाई थी, वहीं दीपिका ने पारंपरिक कढ़ाई वाला खूबसूरत लहंगा पहना था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























