जानिए, आखिर क्यों अक्षय कुमार ने असम बाढ़ पीड़ितों को डोनेट कर दिए 2 करोड़ रुपए, वजह है बड़ी
Mission Mangal Trailer Launch: अक्षय कुमार और विद्या बालन जैसे सितारों से सजी मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन मंगल का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया. इस मौके पर अक्षय कुमार ने और भी कई बातें की हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने बीते रोज़ असम बाढ़ पीड़ितों और काज़ीरंगा नेशनल पार्क के लिए एक एक करोड़ रुपए दान में देने का एलान किया था. साथ ही ट्वीट के ज़रिए उन्होंने लोगों से भी बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की गुाज़ारिश की थी. अब आज अक्षय कुमार ने वो वाकया बताया है, जिससे वो इस आपदा में फंसे लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित हुए.
अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा कि उन्होंने एक महिला की तस्वीर देखी थी, जो कि गरदन तक पानी में थी और उसकी गोद में बच्चा था. अक्षय ने कहा कि ये तस्वीर असम बाढ़ की थी. उन्होंने कहा कि हम लोग किस्मत वाले हैं कि हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ.
अक्षय ने कहा, "जब मैंने वो तस्वीर देखी, तो मुझे लगा कि ये मेरे साथ भी हो सकता है. मेरी बीवी और मेरी बेटी के साथ भी हो सकता है." अक्षय ने कहा कि इस तरह की चीज़ देखकर मुझे सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं देनी है. सिर्फ ट्विटर पर दुख नहीं जताना है. उन्होंने कहा कि सिर्फ ये मत डालो, ट्वीट मत करो, बल्कि जितना हो सके मदद करो. फिर वो चाहे चवन्नी हो या 25 लाख या 25 करोड़. जो हो सके करो.
यहां देखें वीडियो...
आपको बता दें कि अक्षय कुमार ये बातें फिल्म 'मिशन मंगल' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे. इस दौरान वहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी मौजूद थी. अक्षय की ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
यहां देखें फिल्म 'मिशन मंगल' का ट्रेलर...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















