Laal Singh Chaddha: बॉयकॉट के बीच 'लाल सिंह चड्ढा' के सपोर्ट में उतरें फैन्स, इस दिन निकालेंगे रैली
Laal Singh Chaddha Support: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के समर्थन में कुछ फैन्स सड़कों पर उतरकर रैली का आयोजन करेंगे.

Aamir Khan Laal Singh Chaddha: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस बीच लाल सिंह चड्ढा को लेकर फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. तो वहीं सोशल मीडिया पर भी आमिर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की इस फिल्म को बॉयकॉट करने की प्रक्रिया थम नहीं रही है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के समर्थन में पश्चिम बंगाल के कुछ फैन्स सड़कों पर उतर कर रैली का आयोजन करेंगे.
लाल सिंह चड्ढा के समर्थन में आए फैन्स
जहां एक तरफ सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर तक आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार किया जा रहा है. वहीं पश्चिम बंगाल के पटुली इलाके के फैन ग्रुप के जरिए लाल सिंह चड्ढा के सपोर्ट में रैली मंचन का आयोजन किया जाएगा. दरअसल लाल सिंह चड्ढा के समर्थन में ये सभी आमिर के फैन्स एकजुट होकर रविवार को रैली निकालते हुए देखें जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस रैली में कम से कम 100 फैन्स भाग लेने वाले हैं. फैन्स की इस जबरदस्त पहल को लाल सिंह चड्ढा के कलाकार सहित मेकर्स भी काफी पसंद करेंगे. क्योंकि रिलीज से पहले और अब तक इस फिल्म का जमकर विरोध किया जा रहा है.
नहीं थम रहा लाल सिंह चड्ढा का विरोध
गौरतलब है कि लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लगातार बॉयकॉट किया जा रहा है. जिसके तहत #लाल सिंह चड्ढा बॉयकॉट ट्रेंडिग में है. इस बीच लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के बाद दिल्ली के मॉल में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कुछ लोगों मे थिएटर में ही लाल सिंह चड्ढा का विरोध किया है. इसके अलावा पंजाब और अन्य जगह पर भी आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म का बहिष्कार किया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















