By: एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | Updated at : 10 Jul 2018 02:33 PM (IST)
मुंबई: रेस 3 हिट होते ही अभिनेता बॉबी देओल की किस्मत चमक गई है. बॉबी देओल अब 'हाउसफुल 4' में भी नज़र आएंगे. इस फिल्म से अभिषेक बच्चन बाहर हो गए हैं. कल ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है. इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े बॉबी देओल ने खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की.
यह हाउसफुल सीरीज की चौथी फिल्म है. इसमें बॉबी के साथ रितेश देशमुख और अक्षय कुमार नज़र आएंगे. अक्षय ने भी वहीं तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, "चार गुना मस्ती के साथ हम आ रहे हैं, इस फिल्म को साजिद खान डायरेक्ट करेंगे."
इसके अलावा इस सीरिज में कृति सैनन की भी एंट्री हुी है. कुछ दिनों पहले ही फिल्म के बारे में कृति ने कहा, "‘हाउसफुल-4' के कलाकारों की टोली में शामिल होना घर वापस आने जैसा लग रहा है. मेरा फिल्मी सफर 'हीरोपंती' में साजिद सर के साथ शुरू हुआ था. तब से वह हमेशा मेरे साथ रहे हैं और मेरा मार्गदर्शन करते आए हैं. उनके साथ फिर से काम करने के लिए मैं बेसब्री से इंतेजार कर रही हूं और सफल 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन कर उत्साहित हूं."
बता दें कि इस सीरिज की पिछली तीनें फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया है. तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी.Housefull4 it is!! ✨❤️Super excited to start this crazy ride back home with #SajidSir @WardaNadiadwala and @NGEMovies !! Let the madness begin💃🏻💜 @akshaykumar @Riteishd @thedeol @SimplySajidK #Housefull4onDiwali2019 https://t.co/6ChZRDW5pj
— Kriti Sanon (@kritisanon) March 22, 2018
Birthday Special: एक फिल्म से रातोरात बनीं स्टार, फिर 'ऐश्वर्या राय' की हमशक्ल होना ले डूबा करियर, पहचाना?
2026 में हंस हंसकर लोटपोट होंगे दर्शक, 'हेरा फेरी 3' समेत रिलीज होंगी ये कॉमेडी फिल्में
Dhurandhar Box Office Day 13: 'धुरंधर' ने रणवीर सिंह वर्सेज रणबीर कपूर कर दिया, साफ-साफ दिख रहा
'धुरंधर' हिट हुई या फ्लॉप? बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने साफ कर दी रिपोर्ट
इस शख्स की वजह से सैफ को अमृता सिंह ने दी थी नींद की गोलियां,चौंकाने वाली वजह जान उड़ जाएंगे होश!
इकाना स्टेडियम में T-20 मैच रद्द, भड़के अखिलेश यादव ने 2 तस्वीरें की शेयर, लिखा- मुंह ढक लीजिए कि लखनऊ में...
'गांधी जी की दूसरी बार हत्या, नेहरू के बाद अब...', MNREGA का नाम बदलने पर पी. चिदंबरम का बड़ा बयान
IPL 2026 Mumbai Indians Playing 11: विल जैक्स और रियान रिकल्टन OUT, रदरफोर्ड और डिकॉक IN; देखें मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
अगर दूसरे ऑफिस की लड़की को छेड़ा तो क्या लगेगा PoSH, जानें क्या हैं नियम?