By: एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | Updated at : 10 Jul 2018 02:33 PM (IST)
मुंबई: रेस 3 हिट होते ही अभिनेता बॉबी देओल की किस्मत चमक गई है. बॉबी देओल अब 'हाउसफुल 4' में भी नज़र आएंगे. इस फिल्म से अभिषेक बच्चन बाहर हो गए हैं. कल ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है. इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े बॉबी देओल ने खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की.
यह हाउसफुल सीरीज की चौथी फिल्म है. इसमें बॉबी के साथ रितेश देशमुख और अक्षय कुमार नज़र आएंगे. अक्षय ने भी वहीं तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, "चार गुना मस्ती के साथ हम आ रहे हैं, इस फिल्म को साजिद खान डायरेक्ट करेंगे."
इसके अलावा इस सीरिज में कृति सैनन की भी एंट्री हुी है. कुछ दिनों पहले ही फिल्म के बारे में कृति ने कहा, "‘हाउसफुल-4' के कलाकारों की टोली में शामिल होना घर वापस आने जैसा लग रहा है. मेरा फिल्मी सफर 'हीरोपंती' में साजिद सर के साथ शुरू हुआ था. तब से वह हमेशा मेरे साथ रहे हैं और मेरा मार्गदर्शन करते आए हैं. उनके साथ फिर से काम करने के लिए मैं बेसब्री से इंतेजार कर रही हूं और सफल 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन कर उत्साहित हूं."
बता दें कि इस सीरिज की पिछली तीनें फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया है. तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी.Housefull4 it is!! ✨❤️Super excited to start this crazy ride back home with #SajidSir @WardaNadiadwala and @NGEMovies !! Let the madness begin💃🏻💜 @akshaykumar @Riteishd @thedeol @SimplySajidK #Housefull4onDiwali2019 https://t.co/6ChZRDW5pj
— Kriti Sanon (@kritisanon) March 22, 2018
Dhurandhar Box Office Collection Day 19: 'धुरंधर' बनी सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म, 'स्त्री 2'-'छावा' और 'जवान' को पछाड़ा
Avatar 3 Box Office Collection Day 5: 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने 5 हॉलीवुड फिल्मों को चटाई धूल, खतरे में 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ'
'शरीर ने एक इंसान को जन्म दिया है', बॉडी शेप पर बोलीं कियारा आडवाणी, मां बनने के बाद बदली सोच
Year Ender 2025: 'बाहुबली: द एपिक' ही नहीं, री-रिलीज पर इन 4 फिल्मों ने भी धुनकर छापे नोट
अमिताभ बच्चन ने ऐसा क्या कह दिया, जिसे सुनकर रो पड़ीं अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन भी हुए मौन
'भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के खिलाफ...', जामिया के एग्जाम में विवादित सवाल, प्रोफेसर सस्पेंड
'मिर्जापुर' में कैसे शूट हुए थे इंटीमेट सीन? रसिका दुग्गल बोलीं- 'सब बहुत प्रोफेशनल और टेक्निकल होता है...'
फैंस के लिए बुरी खबर, लाइव नहीं देख पाएंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा का विजय हजारे ट्रॉफी का मैच
हिमाचल के पूर्व IG जहूर जैदी को राहत, पंजाब-हरियाणा HC ने उम्र कैद की सजा पर लगाई रोक