By: ABP News Bureau | Updated at : 24 Sep 2016 09:30 PM (IST)
स्टार कास्ट: राधिका आप्टे, तनिष्ठा चैटर्जी, सुरवीन चावला, आदिल हुसैन
डायरेक्टर: लीना यादव
रेटिंग: चार स्टार
शानदार एक्टिंग, खूबसूरत सिनमैटोग्राफी और धारदार स्क्रिप्ट के साथ इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म है पार्च्ड. ‘पिंक’ के तुरंत बाद रिलीज हुई इस फिल्म में गांव में रहनी वाली महिलाओं की स्थिति को दिखाया गया है. जिन चार महिलाओं की कहानी को इसमें बयां किया गया है वो दर्द में रहकर भी अपनी जिंदगी को बिना किसी शिकवा के बिंदास तरीके से जीती हैं.ये फिल्म खूबसूरत इसलिए भी हैं क्योंकि अक्सर महिलाओं पर बनी किसी फिल्म को देखते समय दर्शकों को उनपर तरस आता है लेकिन यहां डायरेक्टर ने बहुत ही चतुराई से उस दर्द का एहसास भी करा दिया है और साथ में उन पर दया करने की गुंजाइश भी नहीं छोड़ी है.
फिल्म आपको शुरू से आखिर तक ऐसे बांधे रखती है कि आपको कहीं कुछ और सोचने का मौका नहीं मिलता और ना ही आप बोर होते हैं. डायरेक्टर लीना यादव ने बॉलीवुड मे्ं इससे पहले दो फिल्में बना चुकी हैं- 'शब्द' और 'तीन पत्ती'. लेकिन ये दोनों फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं लेकिन इस बार लीना ने जो दिखाया है उसने उन्हें इस इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया है.
अक्सर ही होता है कि फिल्म के प्लॉट को समझाने में ही आधी फिल्म निकल जाती है लेकिन यहां ऐसा नहीं है. शुरूआती एक सीन में ही ये साफ हो जाता है कि आगे आप क्या देखने वाले हैं. हालांकि इस सीन का फिल्म की बाकी कहानी से कुछ लेना-देना नहीं है लेकिन दर्शकों के लिए ये काफी महत्वपूर्ण है.
कहानी फिल्म में चार महिलाओं की कहानी है जो गुजरात के कच्छ के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं. ये एक ऐसा गांव है जहां ना बिजली है ना डिश टीवी. यहां पर लोगों के मनोरंजन का जरिया सिर्फ बिजली (सुरवीन चावला) है. बिजली नाचती है और लोगों के सेक्स के भूख को भी शांत करती है लेकिन उसे इस बात का कोई अफसोस नहीं.
बिजली की दोस्त रानी (तनिष्ठा चैटर्जी) जिसकी शादी 15 साल में हो गई और कुछ समय बाद वो विधवा हो गई. उसका बेटा कम उम्र में ही अय्याश हो चुका है और वो कुछ नहीं कर पा रही. रानी अपने बेट की शादी जानकी (लहर खान) से करती है.

जानकी पढ़ना चाहती है, अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है. वह शादी के कुछ दिन पहले अपने बाल काट देती है ताकि उसकी शादी रूक जाए लेकिन ऐसा नहीं हो पाता. छोटे बाल की वजह से उसका पति उसे नहीं अपनाता. दोनों की मारपीट होती है. रानी की बहू के साथ भी वही हो रहा है जो कुछ साल पहले उसके साथ हुआ था. जोर-जबरदस्ती, मारपीट. रानी की आत्मा हिल जाती है और फिर वह अपनी बहू के लिए एक बड़ा कदम उठाती है.
रानी और बिजली की दोस्त है लाजो (राधिका आप्टे) है जिसका पति हमेशा उसे पिटता रहता है क्योंकि वो मां नही बन पाती है. लाजो को किसी भी कीमत पर बच्चा चाहिए. इसी बीच वो आदिल हुसैन से मिलती है और वो दृश्य देखने को मिलता है जो फिल्म रिलीज से पहले ही लीक हो चुका है. इसके बाद लाजो को यह एहसास होता है कि प्यार क्या होता है. इसे देखने के बाद आपको लगेगा कि ये फिल्म की डिमांड है.

इनके लिए इस जिंदगी के अलावा भी एक जिंदगी है. जब ये चारों जब एक साथ होती हैं सेक्स और प्यार के बारे में खुलकर बात करती हैं. उस वक्त शायद दुनिया में उनसे खुशनसीब कोई नहीं होता. इनके मुताबिक शाहरूख खान बहुत चिकना है और ये मोबाइल के साथ क्या-क्या किया जा सकता है ये भी देखना दिलचस्प है. इन चारों को इस बात से भी ऐतराज है कि आखिर गालियां सिर्फ 'मां' और 'बहन' के साथ क्यों शुरू होती हैं 'भाई' और 'बेटा' के साथ क्यों नहीं.
कम शब्दों में कहें तो इस फिल्म में ये दिखाया गया है कि आपको अपने लिए खुद लड़ना होगा और अपनी आजादी खुद चुननी होगी.
अभिनय फिल्म में तनिष्ठा चैटर्जी अपने किरदार में ऐसी ढ़ल गई हैं कि उनके डायलॉग, उनके हाव भाव देखकर उस वक्त आप नहीं सोच पाएंगे कि ये बॉलीवुड की एक ग्लैमरस एक्ट्रेस भी हैं. सिर्फ इसी फिल्म में नहीं इससे पहले भी ‘जलपरी’ (2012), ‘भोपाल-प्रेयर फॉर रेन’ (2013), ‘चौरंगा’ (2014), ‘रफ बुक’ (2015) और ‘एंगरी इंडियन गॉडेसेस’ (2015) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखा चुकी है.

राधिका आप्टे का जो बोल्ड रूप देखने को मिला है वो बॉलीवुड में उनकी एक अलग ही पहचान दिलाएगा. जिस इंडस्ट्री में कई बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियां किसिंग और इंटिमेट सीन देने से कतराते हैं कि कहीं उनकी इमेज पर कोई असर ना पड़े. ऐसे में राधिका ने जो बोल्डनेस दिखाई है वो करने के लिए वाकई दमखम चाहिए. वैसे राधिका ने अबतक जितनी भूमिकाएं की हैं उन्हें तारीफ मिली है. फिल्म देखने के बाद ये पता चलता है कि जिस लीक्ड लव मेकिंग सीन को लेकर ये फिल्म सुर्खियों में थी वो इस फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
सुरवीन चावला और लहर खान ने भी अच्छी एक्टिंग की है. आदिल हुसैन छोटी सी भूमिका में है लेकिन अपनी छाप छोड़ गए हैं.
दमदार कहानी के बूते ये फिल्म जीत चुकी है18 अवॉर्ड्स
फिल्म को कुछ ही दिनों पहले टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया जहां इसे खूब तारीफ मिली. ये फिल्म अब तक 24 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है और अब तक 18 अवार्ड जीत चुकी है. इस फिल्म की दमदार कहानी का ही ये नतीजा है.
इस फिल्म के सिनेमैटोग्राफर ‘टाइटैनिक’ फेम के रसेल पॉल कारपेंटर हैं. रसेल पॉल ‘टाइटैनिक’ फिल्म के लिए एकेडमी अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. इन्होंने उस छोटे से गांव और बाकी लोकेशंस को बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया है.
म्यूजिक इस फिल्म में हितेश सोनिक ने संगीत दिया है. फिल्म में कुल पांच गाने हैं. एक गाना ‘माई रे माई मैं बादल की बिटिया...’ जो निति मोहन की आवाज में है वो आपको दिल को छू जाएगा. बाकी गाने भी काफी अच्छे हैं.
क्यों देखें- इस हफ्ते पर इस फिल्म के साथ रितेश देशमुख की फिल्म बैंजो भी रिलीज हुई है जिसे जानेमाने मराठी डायरेक्टर रवि जाधव ने बनाया है. रितेश की अच्छी एक्टिंग के बावजूद भी बैंजो से रवि जाधव दर्शकों के दिल के तार नहीं छेड़ पाए हैं. पिछले हफ्ते पिंक रिलीज हुई जिसमें शहर में रहने वाली तीन लड़कियों को लेकर समाज की सोच को बयां किया गया है और इस फिल्म को काफी तारीफ भी मिली है. इसके ठीक बाद अब पार्च्ड में गांव में रहने वाली महिलाओं को लेकर लोगों की क्या सोच है इसको दिखाया गया है. और इस समस्या का एक समाधान भी दिया गया है कि आपके लिए कोई और नहीं आएगा. आपको खुद सोचना होगा, लड़ना होगा और अपनी आजादी खुद लेनी होगी. तो सिनेमा बदला है, सिनेमा को लेकर लोगों का नजरिया बदला है तो आप भी इस हफ्तें अगर कुछ ऐसा देखना चाहते हैं कि आप दिल खुश हो जाए तो 'पार्च्ड' देखिए.
जब 'कुछ कुछ होता है' के सेट पर करण जौहर पर भड़क गए थे शाहरुख खान, कह डाली थी ये बात
बिना कपड़ों के पेड़ पर चढ़े विद्युत जामवाल, वायरल हुआ वीडियो, लोगों ने किए अजीब कमेंट
Winters Fashion Tips: स्कार्फ पहनने का ये तरीका है सबसे बेस्ट, मिलेगा पूरा बॉलीवुड हीरोइन वाला लुक
'मिर्जापुर द फिल्म’ में मौत को मात देकर लौटेगा ये किरदार, श्रिया पिलगांवकर ने किया खुलासा
6 साल बाद भी कायम तान्हाजी का जादू, शरद केलकर ने याद किया शिवाजी महाराज बनने का सफर
राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनी डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज, परिवार बोला- सच देखकर रोएगी दुनिया
'मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा...', ग्रीनलैंड को सैन्य कार्रवाई के बाद US में मिलाएंगे ट्रंप? इटली PM मेलोनी ने दिया ये जवाब
आदित्य अशोक का डेब्यू! पहले वनडे में भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
9 साल बाद दुकान में बॉयफ्रेंड को देख उड़ गए गर्लफ्रेंड के होश, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्यार भरा सरप्राइज वीडियो