News
News
टीवीabp shortsABP शॉर्ट्सवीडियो पॉडकास्ट
X

मूवी रिव्यू: 'पिंक' में उठे सवाल आपको अंदर तक बेचैन कर देंगे

Share:
स्टार कास्ट- अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, अंगद बेदी, पीयूष मिश्रा डायरेक्टर- अनिरूद्ध रॉय चौधरी प्रोड्यूसर- रश्मि शर्मा, शूजित सरकार रेटिंग: **** (चार स्टार)

पिंकएक ऐसी फिल्म है जो हर उस शख्स को कटघरें में खड़ा करती है जिसने किसी लड़की या महिला को उसकी ड्रेस, उसके ड्रिंकया उसके देर सबेर बाहर आने जाने को देखकर कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने की कोशिश की हो. फिल्म अपने तीखे सवालों से हर संवेदनशील मानस को झकझोरती है कि कैसे समाज में जी रहे हैं. ऐसा समाज जो किसी लड़की के साथ हुए बुरे बर्ताव के लिए उसे ही दोषी ठहराता है. जो उसके साथ हुई जो हर घटना के बाद कहता है ऐसी लड़कियों के साथ ऐसा होता है.तीन कामकाजी लडकियों की कहानी के जरिये समाज को अपने गिरेबां में झांकने के लिए मजबूर करती है, ये पाठ पढ़ाने की कोशिश करती है कि मोमबत्ती औऱ तख्तियां ले सड़क पर आंदोलन करने से पहले अपनी सोच को बदलना ज्यादा जरूरी है.  

एक महिला जब 'NO' या नहीं कहती है तो ये उसका अधिकार है. इसके मायने क्या हैं. बेहद दमदार तरीके से फिल्म अपने एक डायलाग- ‘No’ के जरिये इसे समझाता है- ना सिर्फ एक शब्द नहीं है, एक पूरा वाक्य है जिसे किसी व्याख्या (Explanation) की जरूरत नहीं है. ‘No’Means No. चाहें वो आपकी गर्लफ्रेंड हो, आपकी पत्नी हो या फिर कोई सेक्स वर्कर हो.

कहानी

फिल्म दिल्ली में रहने वाली तीन आम लड़कियों मीनल अरोड़ा (तापसी पन्नू), फलक अली (कीर्ति कुल्हाड़ी) और एंड्रिया तेरियांग (एंड्रिया तेरियांग) की कहानी है. एक रात इन तीनों की एक रॉक कंसर्ट में तीन लड़कों से झड़प हो जाती है. जहां मीनल एक लड़के (अंगद बेदी) के सिर पर एक बोतल मार देती है. लड़किया इस घटना के बाद घबरा जाती हैं. पुलिस कंप्लेन नहीं चाहती क्योंकि इन्हें कोर्ट के चक्कर में नहीं पड़ना. तीनों लड़कियां भले ही इस घटना को भूल जाती है लेकिन लड़के धमकी देते हैं कि मीनल उनसे माफी मांगे नही तो सबक सीखने को तैयार रहे... सबक सिखाने का क्या मतलब है ये सभी को पता है.

pink-lead3

लेकिन मीनल क्यों माफी मांगे, उसने तो कोई गलती नहीं की. इसी उधेड़बुन के बीच मीनल की गिरफ्तारी हो जाती है. इन लड़कियों पर आरोप है कि वो देह व्यापार के जरिए पैसे कमाती हैं. शरीफ लड़कों को फंसाकर पैसे ऐठती हैं और जो पैसे नहीं देते उन्हें मारने की कोशिश करती हैं. दीपक सहगल (अमिताभ बच्चन) उनका केस लड़ते हैं. इस कोर्ट में ऐसी लड़कीवाले हर तरह के सवाल पूछे जाते हैं. जैसे- क्या आप वर्जिन हैं? आपने कितने लोगों के साथ सेक्स किया? क्या आप सेक्स के जरिए पैसे कमाती हैं?

दीपक सहगल कोर्ट में लड़िकयों पर उठ रहे हर सवाल का जवाब व्यंग के लहजे में देते हैं. इस व्यंग में लड़कियों के लिए समाज में मान्य तथाकथित सेफ्टी रूल्स का जिक्र भी होता है, मसलन..लड़कियों को लड़कों के साथ अकेले कहीं घूमने नहीं जाना चाहिए. किसी के साथ उन्हें मुस्कुरा कर बातचीत नहीं करनी चाहिए. टच करके तो बिल्कुल भी बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसे संकेत समझा जाएगा. लड़कियों को देर रात तक घर से बाहर नहीं रहना चाहिए क्योंकि हमारे यहां तो घड़ी की सुई लड़कियों का कैरेक्टर डिसाइड करती है.

फिल्म में कोई भी सीन दिखाने में समय की कमी का संकोच नहीं दिखता. सारी कोशिश ये है दर्शक पूरी घटना, हर सीन बेहतर तरीके से समझ सकें. फिल्म आखिर तक ये सस्पेंस बनाए रखने में कामयाब रहा कि आखिर उस रात ऐसा क्या हुआ था जिसने इन तीन लड़कियों की जिंदगी में तूफान ला खड़ा किया..

 अभिनय

अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर अपने अभिनय की नई मिसाल पेश की है. अपनी दमदार आवाज और रौबदार पर्सनैलिटी के साथ उन्होंने वकील की भमिका को बहुत ही शानदार तरीके से निभाया है. गंभीर बहस के साथ तीखे व्यंग बोलने के अंदाज से वो अपने किरदार को एक अलग स्तर पर ले जाते हैं. फिल्म औऱ किरदार की अहमियत पर उनकी पकड़ का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इस पिंक के डायरेक्टर ने बताया था कि अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के लिए पांच मिनट मेंहांकर दी थी.

 सरकारी वकील की भूमिका में पीयूष मिश्रा ने बेहद दमदार अभिनय किया है. किरदार में इस कदर डूबे हैं कि कोर्ट में जब लड़कियों के कैरेक्टर और पैसे लेकर सेक्स से संबंधित सवाल पूछते हैं तो आपको गुस्सा आता है. दर्शक उस वक्त सिर्फ वकील की वाहियात सवालों में उलझे हुए होते हैं.

 इससे पहले तापसी पन्नू फिल्म बेबीऔर चश्मे बद्दूरमें नजर आ चुकी हैं. अबपिंकमें अपनी दमदार एक्टिंग बदौलत तापसी ने अपनी क्षमता साबित की है. फलक की भूमिका में कीर्ति कुल्हारी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. कीर्ति इससे पहले भीखिचड़ीऔर शैतानमें नजर आ चुकी हैं. लेकिन शायद तब उन्हें किसी ने नोटिस भी नहीं किया हो लेकिन पिंक ने उन्हें एक अलग ही पहचान देगी. एंड्रिया तेरियांग भी अपने रोल में फिट हैं. इस फिल्म में चुनिंदा कैरेक्टर्स हैं और सभी ने अपने रोल को जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं.

निर्देशन और स्क्रिप्ट

डायरेक्टर अनिरूद्ध राय चौधरी की ये पहली हिंदी फिल्म है. फिल्म देखकर साफ लगता है कि वो एक ऐसे संजीदा डायरेक्टर है जो meaningful या सार्थक फिल्म बनाने में ज्यादा यकीन रखते हैं. उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म कितने लोग देखते हैं. बल्कि इससे फर्क पड़ता है कि जो फिल्म देख रहे हैं उनके दिलो-दिमाग पर उसकी गहरी छाप पड़े औऱ इसमें वो कामयाब भी दिखते हैं.

 इस फिल्म को रश्मि शर्मा और शूजित सरकार ने प्रोड्यूस किया है. शूजित इससे पहेल विकी डोनर’, ‘मद्रास कैफेऔर पीकूजैसी फिल्में बना चुके हैं. वो अपनी फिल्मों में समाज को एक संदेश देने की कोशिश की है और इस फिल्म में भी वो कामयाब हुए हैं.

pink-lead

ये इतनी कसी हुई फिल्म है कि अगर इसके स्क्रिप्ट राइटर की बात ना करें तो नाइंसाफी होगी. इसके स्क्रिप्ट राइटर रितेश शाह हैं. कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में शूजित सरकार ने कहा था कि इस फिल्म के लिए लड़कियों को लेना उतना मुश्किल नहीं था, जितना उनके किरदारों के साथ न्याय करना. फिल्म को देखने के बाद लगता है कि वाकई रितेश ने हर कैरेक्टर के साथ पूरा न्याय किया है.

म्यूजिक

फिल्म का म्यूजिक शांतनु मोइत्रा ने दिया है. गाने और म्यूजिक बैकग्राउंड में चलते हैं और फिल्म के असर को और मजबूत करते हैं.

क्यों देखें-

फिल्म समाज की असली सूरत देखने के लिए देखें. उन कड़वी बातों औऱ सच्चाई के लिए देखें जो समाज यानि आप औऱ हम स्वीकार नहीं करना चाहते. इसे देखने के लिए आपको बहुत ही धैर्य औऱ संवेदनशीलता की जरूरत पड़ेगी क्योंकि कोर्ट रूम में किए गए सवाल और जवाब आपको अंदर तक बेचैन कर देंगे. ये फिल्म उन लोगों के लिए बिल्कुल भी नहीं है जो आइटम सॉन्ग और कॉमेडी के लिए फिल्में देखते हैं. लेकिन फिल्म में जिस मुद्दे को उठाया गया है वो हर शख्स के लिए देखना और समझना बहुत जरूरी है. तो काफी दिनों से आपने बहुत सारी कॉमेडी फिल्में देख ली हैं अब सुलगतेसवालों वाली ये एक गंभीर फिल्म भी देखिए और दूसरों को भी दिखाइए.

Published at : 16 Sep 2016 01:14 PM (IST) Tags: Piyush Mishra Kirti Kulhari Shoojit Sircar Amitabh Bachchan Taapsee Pannu
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi

यह भी पढ़ें

Dhurandhar 2:  'धुरंधर 2' कब होगी रिलीज? हिंदी के अलावा कितनी भाषाओं में देख सकेंगे ये फिल्म, हर एक डिटेल यहां जानिए

Dhurandhar 2: 'धुरंधर 2' कब होगी रिलीज? हिंदी के अलावा कितनी भाषाओं में देख सकेंगे ये फिल्म, हर एक डिटेल यहां जानिए

TMMTMTTM Advance Booking: कार्तिक-अनन्या की फिल्म का एडवांस बुकिंग का ऐसा हाल, किया बस इतना कलेक्शन

TMMTMTTM Advance Booking: कार्तिक-अनन्या की फिल्म का एडवांस बुकिंग का ऐसा हाल, किया बस इतना कलेक्शन

आलिया भट्ट से ज्यादा फीस लेती हैं श्रद्धा कपूर, पापा शक्ति बोले- वो बहुत जिद्दी है

आलिया भट्ट से ज्यादा फीस लेती हैं श्रद्धा कपूर, पापा शक्ति बोले- वो बहुत जिद्दी है

इंडिपेंडेट सिनेमा के सपोर्ट में बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कहा – 'थिएटर्स में बहुत कम स्क्रीन्स मिलती है'

इंडिपेंडेट सिनेमा के सपोर्ट में बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कहा – 'थिएटर्स में बहुत कम स्क्रीन्स मिलती है'

Dhurandhar: 'रहमान डकैत' का लुक देख ठनक गया था अक्षय खन्ना का दिमाग,डिजाइनर ने किया खुलासा

Dhurandhar: 'रहमान डकैत' का लुक देख ठनक गया था अक्षय खन्ना का दिमाग,डिजाइनर ने किया खुलासा

टॉप स्टोरीज

UP Weather: यूपी में ठंड और कोहरे का कहर जारी! कई जगहों पर विजिबिलिटी जीरो, IMD ने 53 जिलों में दिया अलर्ट

UP Weather: यूपी में ठंड और कोहरे का कहर जारी! कई जगहों पर विजिबिलिटी जीरो, IMD ने 53 जिलों में दिया अलर्ट

कंबोडिया में तोड़ी गई भगवान विष्णु की मूर्ति, भारत ने दिया जवाब- 'अपमानजनक, हिंदू भक्तों की...'

कंबोडिया में तोड़ी गई भगवान विष्णु की मूर्ति, भारत ने दिया जवाब- 'अपमानजनक, हिंदू भक्तों की...'

टी20 वर्ल्ड कप से पहले 33 गेंदों में ठोक दिया तूफानी शतक, इस भारतीय बल्लेबाज से दुनियाभर की टीमें खौफ में

टी20 वर्ल्ड कप से पहले 33 गेंदों में ठोक दिया तूफानी शतक, इस भारतीय बल्लेबाज से दुनियाभर की टीमें खौफ में

Anupama Spoiler: राही को अपना बनाने के लिए प्रेम को मौत के घाट उतारेगा दिवाकर, प्रार्थना दिखाएगी माही-गौतम को उसकी औकात

Anupama Spoiler: राही को अपना बनाने के लिए प्रेम को मौत के घाट उतारेगा दिवाकर, प्रार्थना दिखाएगी माही-गौतम को उसकी औकात