By: एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | Updated at : 05 Aug 2016 07:14 AM (IST)
नई दिल्ली: 2015 की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ के सीक्वल ‘बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन’ का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. अगर आपको भी ‘बाहुबली 2’ का इंताजर था तो दिल थाम के बैठिए. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के रिलीज डेट में बदलाव हो गया है. पहले ये फिल्म 14 अप्रैल 2017 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये फिल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी. धर्मा प्रोडक्शन के मालिक और बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर करन जौहर ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है.

आपको बता दें कि 'बाहुबली' के हिंदी वर्जन का राइट्स भी धर्मा प्रोडक्शन के पास ही था और पहले से ही ये कयास लगाए जा रहे थे इस फिल्म के दूसरा भाग के राइट्स भी इसी प्रोडक्शन हाउस के पास होगा. आज धर्मा प्रोडक्शन के सीइओ अपूर्वा मेहरा ने भी ट्वीट करके ये जानकारी दी है. अपूर्वा ने लिखा है कि 'जो लोग हमेशा ‘बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन’ के बारे में पूछ रहे थे उनको बता दूं कि ये फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी और उसी दिन पता चलेगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'
For all those who kept asking us, Baahubali Part 2, The Conclusion to release on 28th April. So you'll finally know Why Katappa Killed...
— Apoorva Mehta (@apoorvamehta18) August 5, 2016
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? साल 2015 का सबसे चर्चित प्रश्न बन गया था. और इस फिल्म की रिलीज के साथ ही ये आखिरकार पता चल जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. बाहुबली देखने के बाद हर किसी के दिल में यही सवाल अब तक है.

आपको बता दें कि अगले साल रिलीज होने वाली इस फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग अभी जारी है. कुछ दिन पहले आई खबर में ये बताया गया था कि फिल्म के क्लाइमेक्स में लड़ाई की शूटिंग दिखाई जाएगी, जिसका समय करीब आधे घंटे के आस-पास का है. इस लड़ाई का दृश्य पहली फिल्म में दर्शाए गए युद्ध से भी बड़ा और रोमांचक होने वाला है.
‘अर्का मीडिया वर्क्स’ के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में राणा डग्गुबाती, प्रभाष, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया भी हैं. इस फिल्म को एस.एस. राजमौली ने डायरेक्ट किया है.

इस फिल्म दर्शकों ने खूब पसंद किया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में खलबली मचा दी थी. फिल्म का पहला भाग 'बाहुबली' को तेलुगू, तमिल, हिंदी और मलयालम में रिलीज किया गया था, जिसने 600 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की शानदार कमाई की थी.
जब 'कुछ कुछ होता है' के सेट पर करण जौहर पर भड़क गए थे शाहरुख खान, कह डाली थी ये बात
बिना कपड़ों के पेड़ पर चढ़े विद्युत जामवाल, वायरल हुआ वीडियो, लोगों ने किए अजीब कमेंट
Winters Fashion Tips: स्कार्फ पहनने का ये तरीका है सबसे बेस्ट, मिलेगा पूरा बॉलीवुड हीरोइन वाला लुक
'मिर्जापुर द फिल्म’ में मौत को मात देकर लौटेगा ये किरदार, श्रिया पिलगांवकर ने किया खुलासा
6 साल बाद भी कायम तान्हाजी का जादू, शरद केलकर ने याद किया शिवाजी महाराज बनने का सफर
राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनी डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज, परिवार बोला- सच देखकर रोएगी दुनिया
'मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा...', ग्रीनलैंड को सैन्य कार्रवाई के बाद US में मिलाएंगे ट्रंप? इटली PM मेलोनी ने दिया ये जवाब
आदित्य अशोक का डेब्यू! पहले वनडे में भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
9 साल बाद दुकान में बॉयफ्रेंड को देख उड़ गए गर्लफ्रेंड के होश, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्यार भरा सरप्राइज वीडियो