बेमिसाल अंदाज़, सुरीली आवाज़ और एक अधूरा ख़्वाब रहीं रेखा
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस की जिन्दगी का हर पहलू किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. 70 और 80 के दशक में इंडस्ट्री पर राज करने वाली रेखा ने कभी अपने आपको सुपरस्टार नहीं माना बल्कि एक आर्टिस्ट माना

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस की जिन्दगी का हर पहलू किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. 70 और 80 के दशक में इंडस्ट्री पर राज करने वाली रेखा ने कभी अपने आपको सुपरस्टार नहीं माना बल्कि एक आर्टिस्ट माना. 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिनमें दर्शकों से उन्हें खूब प्यार मिला है. लेकिन कम ही लोगों को इस बात की जानकारी है कि रेखा को खुद अपनी कोई फिल्म देखना पसंद ही नहीं है.

रेखा ने साल 1966 में साउथ फिल्म 'रंगुला रत्नम' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. अपने 54 सालों के लंबे फिल्मी करियर में कई यादगार फिल्मों में काम करने वाली रेखा को तीन बार फिल्मफेयर अवार्ड और एक बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. इतना ही नहीं रेखा को भारत के सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है.

वहीं रेखा की फिल्म 'उमराव जान' को दर्शकों ने बेहद पसंद किया, इस फिल्म में उनकी खूबसूरती, उनकी नज़ाकत दर्शकों को इतनी पसंद आई कि आज भी उन्हें 'उमराव जान' के नाम से बुलाते हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि दर्शकों को इतनी पसंद आने वाली ये फिल्म खुद रेखा को पसंद नहीं है, उन्हें इस फिल्म में कोई खास बात नज़र ही नहीं आती. रेखा को लगता है कि फिल्म 'उमराव जान' इतनी भी खास नहीं थी कि उसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाए.
वहीं रेखा ने अपने एक पुराने इंटरव्यू वीडियों में एक गाना गुनगुनाती हुईं दिखाई दे रही है. इस इंटरव्यू में एंकर ने रेखा से गाने की रिक्वेस्ट की. जिसके बाद रेखा ने मशहूर गायक मेहंदी हसन की गजल 'मुझे तुम नजर से गिरा तो रहे हो' गाती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में रेखा के गाने के अंदाज को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस गाने को अमिताभ बच्चन से जोड़ दिया. कुछ लोगों का मानना है कि रेखा ये गाना अमिताभ बच्चन के लिए गा रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























