सर्वे: लोकसभा चुनाव में राज्यवार किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें, यहां देखें पूरी लिस्ट
सर्वे में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. इस सर्वे के मुताबिक जानिए किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं.

नई दिल्ली: आने वाले लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. चुनावों में किसकी नैया पार लगेगी ये तो आने वाला समय ही बता पाएगा. लेकिन चुनाव से कुछ दिन पहले Times Now-VMR का सर्वे आया है. सर्वे में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. इस सर्वे के मुताबिक जानिए किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं. यह सर्वे जनवरी 2019 में किया गया है.
उत्तर प्रदेश भारतीय राजनीति को लेकर एक बात ये कही जाती है कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है और ये बड़ी हकीकत भी है. लोकसभा सीटों के लिहाज से देश की सबसे बड़ी रियासत में जिस पार्टी का झंडा बुलंद होता है, उसकी गूंज दिल्ली में तक सुनी जाती है. उत्तर प्रदेश में इस बार बीजेपी नीत एनडीए की हालत खराब है.
उत्तर प्रदेश कुल सीट- 80 एनडीए- 27 एसपी-बीएसपी- 51 यूपीए- 2
तमिलनाडु कुल सीट- 39 यूपीए- 35 एआईएडीएमके- 4 एनडीए- 0
केरल कुल सीट- 20 यूपीए- 16 लेफ्ट- 3 एनडीए- 1
आंध्र प्रदेश कुल सीट- 25 YSRCP- 23 टीडीपी- 2
तेलंगाना कुल सीट- 17 टीआरएस- 10 यूपीए- 5 एनडीए- 1 अन्य- 1
कर्नाटक कुल सीट- 28 यूपीए- 14 एनडीए- 14
पुडुचेरी कुल सीट- 1 यूपीए- 1
अंडमान और निकोबार कुल सीट- 1 एनडीए-1
पश्चिम बंगाल कुल सीट- 42 टीएमसी- 32 एनडीए- 9 यूपीए- 1
बिहार कुल सीट- 40 एनडीए- 25 यूपीए- 15
झारखंड कुल सीट- 14 यूपीए- 8 एनडीए- 6
ओडिशा कुल सीट- 21 एनडीए- 13 बीजेडी- 8
असम कुल सीट- 14 एनडीए- 8 यूपीए- 3 AIUDF- 2 अन्य- 1
नॉर्थ ईस्ट कुल सीट- 11 एनडीए- 9 यूपीए- 1
महाराष्ट्र कुल सीट- 48 एनडीए- 43 यूपीए- 5
गुजरात कुल सीट- 26 एनडीए- 24 यूपीए- 2
गोवा कुल सीट- 2 यूपीए- 1 एनडीए- 1
दमन और दिउ कुल सीट- 1 एनडीए- 1
दादर और नगर हवेली एनडीए- 1
उत्तराखंड कुल सीट- 5 एनडीए- 5
मध्य प्रदेश कुल सीट- 29 एनडीए- 23 यूपीए- 6
राजस्थान कुल सीट- 25 एनडीए- 17 यूपीए- 8
छत्तीसगढ़ एनडीए- 5 यूपीए- 6
किसे कितनी सीट? कुल सीटें- 543 एनडीए- 252 यूपीए- 147 अन्य- 144
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















