HP Elections 2022: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने तेज किया प्रचार अभियान, अब आक्रामक जनसंपर्क का प्लान
HP News : हिमाचल चुनाव को लेकर अब बीजेपी पार्टी आक्रमक रुख अपना चुकी है. पार्टी ने पूरे प्रदेश में जनसंपर्क करने का फैसला किया है.

HP Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 12 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर आएंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचार तेज कर दिया है. बीजेपी इस चुनाव को जीतने के लिए आक्रामक जनसंपर्क अभियान की योजना बनाई है. पार्टी 6 नवंबर को प्रदेश की सभी विधानसभाओं में करीब 200 स्थानों पर महा जनसंपर्क अभियान चलाएगी.
इस जनसंपर्क में अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, अनुराग ठाकुर, वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता एक साथ मैदान में उतरेंगे.
कुल कितने हैं वोटर
हिमाचल में 55,07,261 मतदाता हैं. इनमें 27,80,208 पुरुष और 27,27,016 महिला मतदाता हैं. इनमें से 1,86,681 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. ये सभी 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 68 विधानसभा में 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि कांग्रेस 21 सीटें जीतने में सफल रही.
सर्वे में कौन सी बात आई सामने
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















