महाराष्ट्र: धुले से बीजेपी विधायक ने पार्टी छोड़ी, केंद्रीय मंत्री सुभाष भामरे के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया
Lok Sabha Election 2019: गोटे पिछले 6 महीने से पार्टी से नाराज चल रहे थे. पिछले महीने गोटे के एनसीपी में भी जाने का कयास लगाया गया.

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी को महाराष्ट्र में बड़ा झटका लगा है. राज्य की धुले सीट से विधायक अनिल अन्ना गोटे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देते हुए गोटे ने केंद्रीय मंत्री सुभाष भामरे के खिलाफ धुले से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का एलान भी किया है.
धुले ने कहा, ''पार्टी अध्यक्ष को मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है. मैंने स्पीकर के पास भी अपना इस्तीफा भेजा है. मैंने धुले लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.''
71 साल के गोटे पिछले 6 महीने से ही पार्टी से नाराज चल रहे थे. तीन बार विधायक बन चुके धुले ने कई बार खुले तौर पर पार्टी की नीतियों का विरोध किया. इतना ही नहीं बागी रवैया अपनाते हुए गोटे ने दिसंबर में धुले में हुए नगर पालिका परिषद के चुनाव के लिए लोक ग्राम पार्टी का भी गठन किया था. हालांकि उन्हें कोई खास कामयाब नहीं मिली.
मार्च में गोटे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी. इसके बाद गोटे के एनसीपी में शामिल होने का कयास लगाया जा रहा था. गोटे एक पत्रकार रहे हैं और उन्होंने 1999 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर पहली बार चुनाव जीता था.
गोटे का नाम तेलगी स्टाम्प पेपर घोटाला में भी आ चुका है. इसकी वजह से गोटे को 4 साल तक जेल में भी रहना पड़ा था. गोटे पर हालांकि आरोप कभी साबित नहीं हुए.
बिहार: उपेंद्र कुशवाहा पर पार्टी के सांसद ने लगाया टिकट बेचने का आरोप, पार्टी छोड़ी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















