अमेठी में जीत का जश्न मनाकर लौटे BJP कार्यकर्ता की हत्या, अंतिम संस्कार में शामिल होंगी स्मृति ईरानी
घटना के बाद बरौलिया इलाके में कोहराम मचा हुआ है. सुरेंद्र सिंह उस बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान भी थे, जहां चुनाव प्रचार के दौरान स्मृति ईरानी ने जूते बांटे थे.

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी कार्यकर्ता और चुनाव प्रचार में अक्सर उनके साथ दिखाई देने वाले बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बीजेपी कार्यकर्ता का नाम सुरेंद्र सिंह बताया जा रहा है. सुरेंद्र सिंह स्मृति ईरानी की जीत का जश्न मनाकर घर लौटे थे. तभी कुछ अज्ञात बदमाश उनके घर पहुंचे और उन्हें गोली मार दी. स्मृति ईरानी पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के बाद अमेठी जा रही हैं. स्मृति ईरानी अंतिम संस्कार में शामिल होंगी.
अमेठी में अपने सहयोगी नेता की हत्या के बाद @smritiirani आज उनके परिवार से मिलने जा रही है. बीजेपी की जीत का जश्न मनाने के बाद घर लौटे सुरेन्द्र सिंह को गोली मार दी गई pic.twitter.com/oYYSsBjKOs
— Pankaj Jha (@pankajjha_) May 26, 2019
बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान भी थे सुरेंद्र सिंह
इस घटना के बाद बरौलिया इलाके में कोहराम मचा हुआ है. सुरेंद्र सिंह उस बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान भी थे, जहां चुनाव प्रचार के दौरान स्मृति ईरानी ने जूते बांटे थे. गोली लगने के बाद सुरेंद्र सिंह को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
स्मृति की जीत की ख़ुशी में गांव में जश्न मना रहे थे सुरेंद्र सिंह
बता दें कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान स्मृति ईरानी अपने पचार में ब्लॉक और गांव स्तर के नेताओं को ले जाकर प्रचार करती थीं. ऐसे में जब भी वो जामो इलामें में आती थीं, तो ग्राम प्रधानों/पूर्व प्रधानों को बुलाकर उनके साथ जनसम्पर्क करती थीं. उन्हीं पूर्व ग्राम प्रधानों में से एक सुरेंद्र सिंह कल स्मृति की जीत की ख़ुशी में गांव में जश्न मना रहे थे.
हालांकि हत्या के पीछे क्या कारण हैं? उन्हें किसने मारा है. इसकी जानकारी नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- प्रचंड जीत के बाद आज गुजरात जाएंगे पीएम मोदी, जनसभा करने के बाद मां हीराबेन से लेंगे आशीर्वाद कोलकाता: ममता बनर्जी ने की मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश, पार्टी ने खारिज कीमुंबई: पत्नी संग विदेश जा रहे जेट एयरवेज के पूर्व चेरयमैन नरेश गोयल को एयरपोर्ट पर रोका गया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















