फाइनल ओपिनियन पोल LIVE UPDATES : महाराष्ट्र और हरियाणा में फिर बन सकती है एनडीए की सरकार, विपक्ष का सूपड़ा हो सकता है साफ
Background
Maharashtra-Haryana opinion poll: इस वक्त महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता पूरे देश को प्रभावित करने वाले सियासी संग्राम की साक्षी बनी हुई है. दोनों राज्यों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीतिक तलवारें खिंची हुई हैं. दोनों दलों के धुरंधर अपने तरकश से हर वो तीर छोड़ रहे हैं जिससे विपक्षी धड़े को चित किया जा सके. वहीं, लोकतंत्र की सबसे ताकतवर ईकाई माने जाने वाली 'जनता' भी इस पूरे राजनीति द्वंद पर गहरी नजर बनाए हुए है. लेकिन इस बार जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, कौन बाजी मारेगा, यह तो 24 अक्टूबर के गर्भ में छिपा हुआ है. महाराष्ट्र और हरियाणा का सियासी मूड क्या है? क्या दोनों राज्यों में लोकसभा जैसी ही लहर है या फिर विपक्ष ने हवा का रुख मोड़ दिया है? महाराष्ट्र और हरियाणा में कल चुनाव प्रचार थम जाएगा. प्रचार खत्म होने से पहले एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ दोनों राज्यों में लोगों का मूड जानने की कोशिश की है. इस सर्वे में हमने दोनों राज्यों के 29 हजार 550 लोगों से बात की है. सर्वे 16 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























