UPPSC PCS मेन्स 2018 - 20 का परिणाम जल्द होगा घोषित, ऐसे कर सकते हैं चेक
Uttar Pradesh Public Service Commission जल्द ही घोषित करने वाला है UPPSC PCS मुख्य परीक्षा 2018 का परिणाम, यहां पढ़ें पूरी खबर

प्रयागराजः UPPSC PCS Mains Exam 2018 Result To Be Declared Soon: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) जल्द ही यूपीपीएससी मेन्स परीक्षा 2018 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित करने वाला है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी हो वे, परिणाम सामने आने के पश्चात ऑफिशियल वेबसाइट से उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.uppsc.up.nic.in.पीसीएस मेन्स एग्जाम देने वाले उम्मीदवार रिजल्ट अपलोड होने के बाद उसे देख सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने राज्य भर में 17 जून से 21 जून, 2019 तक यूपीपीएससी मेन्स परीक्षा आयोजित की थी. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन हर साल परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करता है. इस साल के कैलेंडर के अनुसार पीसीएस 2019 की मेन्स परीक्षा 20 अप्रैल, 2020 तक आयोजित की जाएगी. ऐसे सभी उम्मीदवार जो यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा 2019 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखने की सलाह दी जाती है.
ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड –
परिणाम देखने के लिये सबसे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाएं. वहां होमपेज पर मौजूद रिजल्ट सेक्शन में जाएं. यहां पहुंचकर आपको संबंधित रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. उसके बाद, ही आप वांछित परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिये उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यूपीपीएससी मेन्स परीक्षा 2018 के संबंध में ताजा अपडेट्स पाने के लिये वे समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें. यहां उन्हें सभी जानकारियां विस्तार से मिल जायेंगी. कैंडिडेट्स को यह भी सलाह दी जाती है कि अत्यधिक ट्रैफिक होने की दिशा में अगर वेबसाइट धीमा काम करे तो संयम रखें. कुछ देर बाद वह खुद-ब-खुद ठीक काम करने लगेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















