कर्नाटक 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज दोपहर होगा घोषित, karresults.nic.in पर ऐसे कर सकेंगे चेक
Karnataka PUC 2 Result 2025: कर्नाटक 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज दोपहर घोषित किया जाएगा. जिसे छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसइट karresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे.

Karnataka PUC 2 Result 2025: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने आज कक्षा 12वीं (PUC 2) के लाखों छात्रों को इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. बोर्ड ने 2nd PUC परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी कर दिया जाएगा. छात्र दोपहर 1:30 बजे से अपना रिजल्ट karresults.nic.in और kseab.karnataka.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 20 मार्च 2025 तक एक ही शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा की शुरुआत कन्नड़ और अरबी विषय से हुई थी और अंतिम पेपर हिंदी का था. इसके बाद 21 मार्च को आंसर की जारी कर दी गई थी, जिसमें कुल 35 विषयों के मॉडल उत्तर शामिल थे. रिजल्ट से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट और ABP Live से जुड़े रहें.
Karnataka PUC 2 Result 2025: इन वेबसाइट्स पर उपलब्ध है रिजल्ट
- karresults.nic.in
- kseab.karnataka.gov.in
यह भी पढ़ें:
Railway Jobs 2025: रेलवे में नौकरी का बढ़िया मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये हैं जरूरी डेट्स
Karnataka PUC 2 Result 2025: रिजल्ट में चेक करें ये जानकारियां
- छात्र का नाम
- जन्मतिथि
- माता-पिता का नाम
- बोर्ड और परीक्षा का नाम
- विषय अनुसार प्राप्त अंक
- कुल अंक
- पास/फेल स्थिति
- स्कूल का नाम
- रोल नंबर
- पासिंग डिविजन
Karnataka PUC 2 Result 2025: पिछले साल का रिजल्ट
2024 में कुल 6.98 लाख छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5.52 लाख पास हुए थे. ओवरऑल पास प्रतिशत 81.15% रहा था.
यह भी पढ़ें:
Karnataka PUC 2 Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद छात्र होमपेज पर दिए गए "2nd PUC Result 2025" लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर छात्र अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें.
- स्टेप 4: सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- स्टेप 5: आगे के लिए रिजल्ट का स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट लेकर रख लें.
यह भी पढ़ें:
कितनी है नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल की बेसिक सैलरी, मिलती हैं ये सुविधाएं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















