HP Administrative CC Exam: हिमाचल प्रदेश एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित, जानें मुख्य परीक्षा का शेड्यूल
Himachal Pradesh Administrative Services Prelims Result: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट्स कर सकते हैं चेक.

Himachal Pradesh Administrative Combined Competition (Prelims) Examination Result 2020: हिमाचल लोक सेवा आयोग {HPPSC} ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2019 के नतीजे जारी कर दिए हैं. ये नतीजे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये गए हैं. जो कैंडिडेट्स हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2019 में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए एचपीपीसीएस प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी प्रीलिम्स परीक्षा 2019 का रिलज्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर भी दिया गया है. कैंडिडेट्स इस पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आयोग ने इसी रिजल्ट के साथ एचपीपीसीएस प्रशासनिक सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा की फाइनल आंसर की भी जारी की है.
HPPSC Administrative CCE Prelims Result and Answer Key के लिए क्लिक करें
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2019 का आयोजन 13 सितंबर 2020 को प्रदेश के कई परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इस परीक्षा में कुल 546 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया है. इन सफल परीक्षार्थियों को हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा में शामिल किया जायेगा.
विदित है कि हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी प्रीलिम्स परीक्षा 2019 के लिए नोटिफिकेशन जनवरी 2020 में जारी किया गया था. इसके लिए आवेदक 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक़ प्रीलिम्स परीक्षा 26 अप्रैल 2020 को आयोजित किया जाना था. परन्तु कोरोना वायरस के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख 13 सितंबर 2020 तय की गई.
जानें कब होगी हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2019 की तारीख भी घोषित कर चुका है. मुख्य परीक्षा 1 से 5 दिसंबर और 7 दिसंबर 2020 को आयोजित की जायेगी. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 29 पदों को भरा जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















