CBSE ITT-JEE (Main) Paper I के रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित करेगा
ITT-JEE (Main) Paper I Results: कैंडिडेट्स के रैंक ऑल इंडिया रैंक और ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक के आधार पर ही घोषित किए जाएंगे.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) Paper-I JEE (Main) के सभी कैंडिडेट्स के रैंक और स्कोर 30 अप्रैल को घोषित करेगा. IIT-JEE (Main) - 2018 के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट results.nic.in पर आएंगे.
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) के लिए हुए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) Main 2018 के Paper I में स्कोर बताने के साथ ही यह भी बताया जाएगा कि कौन से कैंडिडेट JEE (Advanced) 2018 के लिए क्वालीफाई हुए हैं. इसके अलावा क्वालीफाई करने के लिए कैंडिडेट्स का दूसरी शर्तें पूरी करना भी जरूरी होगा.
कैंडिडेट्स के रैंक ऑल इंडिया रैंक और ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक के आधार पर ही घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट घोषित करने से पहले CBSE एग्जाम की ऑफिशियल आंसर की बताएगा.
JEE (Main) के लिए ऑफलाइन एग्जाम 8 अप्रैल को हुआ था, जबकि ऑनलाइन एग्जाम 15 और 16 अप्रैल को हुआ था. JEE (Advanced) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 मई, 2018 से शुरू होगी. JEE (Advanced) का एग्जाम 20 मई, 2018 को होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस

