By: ABP Live | Updated at : 09 Jun 2022 01:28 PM (IST)
सोनाली बेंद्रे
Sonali Bendre Confession About Aamir Khan: जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platforms) पर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) डेब्यू करने वाली हैं. विनय वैकुल के डायरेक्शन में बनने वाली सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' (The Broken News) से सोनाली अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी. ये सीरीज ब्रिटिश सीरीज 'प्रेस' की हिंदी रीमेक होगी जिसमें सोनाली बेंद्रे एक न्यूज एंकर के किरदार में नजर आएंगी. इस सीरीज की कहानी मीडिया और न्यूज चैनलों की कार्यशैली पर आधारित होगी. फिल्म के प्रोमोशन के दौरान सोनाली ने अपनी फिल्म 'सरफरोश' और अपने सह-कलाकार आमिर खान के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि, 'सरफरोश' (Sarfarosh Film) की शूटिंग के दौरान आमिर खान से सीखने का मौका गंवा दिया.
सोनाली बेंद्रे ने कहा, अब मैं एक्सिडेंटल एक्टर नहीं रही. जब मैंने आमिर के साथ 'सरफरोश' किया, तो मुझे मजा आया. मैंने 'सरफरोश' के दौरान उनसे सीखने का मौका गंवा दिया.' उन्होंने आगे कहा, अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं आते, तो हमें दूसरी पारी नहीं मिलती.
बता दें, सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre Web Series) की इस सीरीज का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर 10 जून से किया जाएगा. सोशल मीडिया पर इसका टीजर और ट्रेलर दोनों ही रिलीज़ किया जा चुका है, जो दर्शकों के द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है. सीरीज में सोनाली बेंद्रे के साथ जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat), श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar), इंद्रनील सेनगुप्ता, तारुक रैना, आकाश खुराना और किरण कुमार लीड रोल में नजर आएंगे.
'धुरंधर' डायरेक्टर आदित्य धर ने रचा इतिहास, पहली दो फिल्मों के साथ ही बनाया ये धांसू रिकॉर्ड
'द राजा साब' का सीक्वल कंफर्म, टाइटल होगा 'राजा साब 2: सर्कस 1935'
'उनकी सेपरेशन कभी कड़वाहट भरी नहीं थी', बेटी सुजैन खान और ऋतिक रोशन के तलाक पर बोले संजय खान
शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' की रिलीज डेट कंफर्म, पोस्टर में दिखा खूंखार लुक
Ikkis BO Day 8: अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' ने दूसरे गुरुवार दिखाई मामूली तेजी, लेकिन अब बजट वसूलना नामुमकिन, जानें- 8 दिनों का कलेक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल 'धूम' कौन है? पढ़ें उसकी कहानी, दुबई से आ रहे ऑफर
Exclusive: ऐसी नजर आती है भारतीय सेना की नई बटालियन, दुश्मनों पर काल बन टूट पड़ेंगे भैरव कमांडोज, PHOTOS
Watch: भव्य ओपनिंग सेरेमनी से हुआ WPL 2026 का आगाज, हनी सिंह और जैकलिन फर्नांडीस ने बिखेरा जलवा
सभी स्कूलों की छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ीं, ठंड के चलते प्रशासन ने लिया फैसला