By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 10 Jul 2021 06:24 PM (IST)
प्रतीकात्मक तस्वीर
बारिश के मौसम में एक ओर गर्मी से राहत मिलती है तो दूसरी ओर कई तरह की बीमारियां भी शुरू हो जाती हैं. मानसून में हमारी इम्यूनिटी सबसे ज्यादा कमजोर हो जाती है. ऐसे में सभी को अपने स्वास्थ्य का बहुत ख्याल रखतने की जरूरत है. कई बार बारिश में भीगने पर सर्दी-खांसी हो जाती है. बाहर का खाना खाने से इस मौसम में सबसे ज्यादा इंफेक्शन होने का खतरा रहता है. खासतौर से अगर आप डायबिटीज के मरीज है तो आपको बारिश के मौसम में कुछ बातों का बहुत ध्यान रखना चाहिए. इससे आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहेगा और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.
1-बॉडी को हाइड्रेट रखें- बारिश में प्यास काफी कम लगती है, लेकिन आपको बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पीना चाहिए. प्यास नहीं लगने पर भी पानी पीते रहना चाहिए. बारिश में शुगर प्रोडक्ट का इस्तेमाल बहुत कम करें. आप पैकेज्ड ड्रिंक की जगह थोड़ा नारियल पानी भी पी सकते हैं.
2- पैरों को गीला होने से बचाएं- डायबिटीज के मरीजों को खुद को बारिश में भीगने से या ज्यादा देर तक गीला होने से बचाना चाहिए. आपको अपने पैरों को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए. इससे आप संक्रमित होने से बच सकते हैं. पैरों की साफ-सफाई रखकर आप अपने आंतरिक नर्व सिस्टम को खराब होने से बचा सकते है.
3- साफ-सफाई का ध्यान रखें- बारिश के मौसम में आपको साफ-सफाई का बहुत ख्याल रखने की जरूरत है. आपको अपने हाथ-पैर साफ-सुथरे रखने चाहिए. डायबिटीज के मरीजों को अपने नाखूनों साफ रखने चाहिए. बड़े नाखूनों में गंदगी भरती है जिससे सबसे अधिक संक्रमण फैलने का खतरा रहता है.
4- कच्ची सब्जियां न खाएं- बारिख से मौसम में कच्ची सब्जियों का सेवन नहीं करना चाहिए. डायबिटीज मरीजों को भी इसका बहुत ध्यान रखने की जरूरत है. बारिश में कच्ची सब्जियों में माइक्रोब्स होते हैं इसलिए सब्जियों को धोकर और पकाकर ही खाना चाहिए.
5- बाहर के खाने से बचें- बारिश के मौसम में सभी को बाहर के खाने से बचना चाहिए. इस मौसम में दूषित पानी और खाने से सबसे ज्यादा संक्रमण फैलता है. इसके अलावा डायरिया जैसी बीमारी होने का खतरा भी रहता है. इसलिए आपको बाहर का खाना नहीं खाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
प्याज काटने पर आते हैं आंसू तो अपनाएं ये तरीका और फिर देखें कमाल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Black Garlic vs White Garlic: क्या है काला लहसुन, सफेद लहसुन और इसमें क्या है फर्क? जानें इसके फायदे
सर्दियों में फट रही हैं आपकी एड़ियां तो न हों परेशान, ये नुस्खे आएंगे बड़े काम
सर्दियों में शरीर को रखना है गर्म, डाइट में शामिल करें ये पावरफुल ड्राई फ्रूट्स
Eggs causes Cancer: क्या अंडा खाने से हो जाता है कैंसर? FSSAI ने किया होश उड़ाने वाला खुलासा
विटामिन B12 की कमी दूर करने में मदद करते हैं ये 5 फल, डाइट में इन्हें जरूर करें शामिल
राज ठाकरे ने भाई उद्धव के साथ गठबंधन पर फिर लगाया ब्रेक! MNS बोली- 'जब तक सीटों पर सहमति नहीं बनती...'
Rajya Sabha Election: राज्यसभा में बदलेगा नंबर गेम, 2026 में 75 सीटों पर होगा चुनाव, अकेले यूपी से 10 सीटें होंगी खाली
पहली पत्नी की निधन के सात साल बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने रचाई शादी, दूसरी वाइफ 18 साल उम्र में छोटी
'पतले होने की वजह से होती थीं ट्रोल, नाक बदलने की मिलती थी सलाह', माधुरी दीक्षित का खुलासा, बोलीं- 'तेजाब के बाद सब बदल गया'