एक्सप्लोरर
क्राइम शो के मशहूर एंकर सुहैब इलियासी पत्नी की हत्या मामले में दोषी करार
1/9

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने 17 साल पुराने एक मामले में टीवी सीरियल निर्माता और होस्ट सुहैब इलियासी को पत्नी की हत्या में दोषी करार दिया है. सन् 2000 में अंजू इलियासी की उनके ही घर पर हत्या हुई थी. अब 20 दिसंबर को सुहैब इलियासी की सजा का ऐलान होगा. बता दें कि 10 जनवरी सन् 2000 को अंजू इलियासी की उनके पूर्वी दिल्ली के घर से लाश मिली थी. लाश पर चोट के कई निशान थे.
2/9

गौरतलब है कि सुहैब ने उस वक्त अपनी पत्नी अंजू की मौत की जो कहानी सुनाई थी वो बेहद चौंकानेवाली थी. सुहैब ने पुलिस को बताया था कि वो रात में जब काम से घर लौटे थे तो उनकी अंजू से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी. इसी दौरान अंजू ने पहले रिवॉल्वर निकालकर खुद को गोली मारने की नाकाम कोशिश की और इसके ठीक बाद उसने किचन में जाकर खुद पर ही चाकू से हमला कर लिया.
Published at : 16 Dec 2017 08:48 PM (IST)
Tags :
Suhaib IlyasiView More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















