एक्सप्लोरर
1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट : 24 साल बाद फ्राइडे को हुआ 'ब्लैक फ्राइडे' का हिसाब
1/10

कुछ पल बाद ही दिन के करीब ढाई बजे शिवसेना भवन के पास भी बम फटा. उस वक्त ना तो सेल फोन था और ना ही पेजर, फिर भी खबर जंगल में आग की तरह फैली. शिवसेना भवन के पास हुए धमाकों में 4 की जान गई और 50 जख्मी हो गए. तीन मिनट बाद ही नरीमन प्वाइंट की एयर इंडिया बिल्डिंग धमाके से दहल गई वहां 20 लोग बेमौत मारे गए इसी तरह वर्ली के सेंचुरी बाजार के सामने भी मौत का तांडव दिखा. वर्ली के सेंचुरी बाजार में एक डबल डेकर बस में धमाका हुआ था. 5 दूसरी बसें भी इसकी चपेट में आ गई थीं. उस वक्त वर्ली शायद निशाने पर था, इसीलिए पासपोर्ट दफ्तर के पास ही एक दूसरा धमाका भी हुआ.
2/10

ब्लैक फ्राइडे के खूनी दिन की ये तो सिर्फ शुरुआत थी. दस मिनट बाद ही नर्सी नत्था स्ट्रीट की अनाज मंडी के एक ट्रक में धमाका हुआ. जब तक शहर कुछ समझ पाता 50 मिनट बाद स्टॉक एक्सचेंज से कुछ ही दूर एयर इंडिया की इमारत के पार्किंग में धमाका हुआ. ये विस्फोट इतना जबरदस्त था कि बेसमेंट की दोनों मंजिलों में बड़े गड्ढे पड़ गए. गुलजार रहने वाली अनाज मंडी में चीखें गूंजने लगीं. मंडी में 5 लोग मारे गए और 50 से ज्यादा लहुलुहान होकर जमीन पर पड़े थे...आगे जानिए...
Published at : 16 Jun 2017 07:20 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL


























