एक्सप्लोरर
Pics : गुजरात : करोड़ो का 'भजियावाला', हर महीने कमाता था 7 करोड़ रुपए
1/8

यही है भजियावाला कुबेर...इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसर किशोर भजियावाला की कमाई का हिसाब-किताब ले रहे हैं. किशोर भजियावाला के साथ-साथ उसके बेटे जिग्नेश से भी घंटों पूछताछ हो चुकी है...आगे जानिए...
2/8

इनकम टैक्स के छापे में इसकी असलियत से पर्दा उठ चुका है. लेकिन, माथे पर शिकन तक नहीं है. मतलब रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं गया...आगे जानिए...
3/8

इनकम टैक्स रेड में बेनकाब हुआ कालेधन का कुबेर भजियावाला काफी रसूखदार शख्स था. इसकी गवाही दे रही हैं ये तस्वीरें.
4/8

वो लोगों को 5 से 10 परसेंट ब्याज पर पैसा देता था. जो भी एक बार किशोर के जाल में फंस जाता था, वो कभी निकल नहीं पाता था. नोटबंदी के बाद से ही किशोर भजियावाला पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर थी...आगे जानिए...
5/8

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक सूरत के फाइनेंसर किशोर भजियावाला की हर महीने की कमाई करीब 7 करोड़ रुपए थी. उसकी ये कमाई पहले कभी इनकम टैक्स के राडार पर नहीं आ पाई, क्योंकि उसका पूरा धंधा कैश में होता था...आगे जानिए...
6/8

दरअसल दो दिन पहले ही जिग्नेश बैंक में बड़ा थैला भरकर अपने लॉकर में रखने के लिए जा रहा था. उसी दौरान इनकम टैक्स की छापेमारी में उसके कालेधन का पर्दाफाश हुआ था...आगे जानिए...
7/8

आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि ये शख्स गुजरात का अरबपति कारोबारी है. नाम है- किशोर भजियावाला...आगे जानिए...
8/8

इस शख्स के तेवर तो देखिए...कभी बेफिक्री से धुएं के छल्ले उड़ाता है, तो मीडिया के कैमरों पर झपटता है. ये सब दुनिया के सामने बेनकाब होने की बौखलाहट है...आगे जानिए...
Published at : 17 Dec 2016 09:01 PM (IST)
View More
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
Source: IOCL























