WEF 20225: रिलायंस का महाराष्ट्र सरकार के साथ करार, तीन लाख लोगों को मिलेगी नौकरी, इतना बड़ा होगा निवेश
Reliance Big Deal: रिलायंस समूह ने महाराष्ट्र सरकार के साथ तीन लाख पांच हजार करोड़ निवेश का करार किया है. इसके तहत तीन लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी.

Reliance MOU With Maharashtra: दावोस में हो रहे विश्व आर्थिक सम्मेलन में वैसे तो दुनिया को नई आर्थिक दिशा देने की नीतियों पर मंथन चल रहा है. लेकिन दावोस से इसी बीच एक ऐसी खबर भी आई है, जो हर भारतीय के लिए खुश होने का कारण बन सकती है. यह खबर है रिलायंस की एक बिग डील का. जो भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने की दिशा में महाराष्ट्र के रास्ते एक बहुत बड़ा कदम है. इसके तहत तीन लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी. इसके लिए रिलायंस समूह ने महाराष्ट्र सरकार के साथ तीन लाख पांच हजार करोड़ निवेश का करार किया है. करार पर महाराष्ट्र सरकार की ओर से मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और रिलायंस समूह की ओर से अनंत अंबानी ने हस्ताक्षर किए.
एनर्जी, रिटेल और हाईटेक मैनुफैक्चरिंग में होगा निवेश
महाराष्ट्र के सीएम ऑफिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, रिलायंस इंडिया लिमिटेड के सीईओ अनंत अंबानी ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार के साथ तीन लाख पांच हजार रुपये के निवेश करार के तहत उनका समूह रिन्यूएबल एनर्जी, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल और हाईटेक मैन्यूफैक्चरिंग के लिए पूंजी लगाएगा. इसके तहत पेट्रोकेमिकल, पॉलिस्टर, बॉयो एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन केमिकल्स और इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट भी शामिल हैं. अनंत अंबानी ने कहा कि वे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के महाराष्ट्र को देश का पहला वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला स्टेट बनाने के विजन के पूरी तरह साथ हैं और अगले कुछ सालों में महाराष्ट्र इस लक्ष्य को निश्चित रूप से हासिल कर लगेगा. देश के सबसे बड़े औद्योगिक समूह होने के नाते वे भारत के विकास की अपनी जिम्मेवारी को भी स्वीकार करते हैं.
0.90 फीसदी कम पर ट्रेड कर रहे रिलायंस के शेयर
गुरुवार को बाजार खुलने के बाद काफी देर तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर एक दिन पहले की तुलना में 0.90 फीसदी कम पर ट्रेड कर रहे थे. साल भर में रिलायंस के शेयर 4.65 फीसदी गिरे हैं, जबकि इसी दौरान बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स में 8.91 फीसदी की उछाल है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















