एक्सप्लोरर
रुपया तीन महीने के उच्चतम स्तर 64.04 पर बंद
कमजोर डॉलर और घरेलू शेयर बाजारों की तेजी से रुपये को सपोर्ट मिला और शुक्रवार को रुपया 3 महीने की ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा.

नई दिल्ली: कमजोर डॉलर और घरेलू शेयर बाजारों की तेजी से रुपये को सपोर्ट मिला और शुक्रवार को रुपया 3 महीने की ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा. यह पिछले तीन हफ्ते की रुपये की सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त भी है. वहीं 14 दिसंबर को आए एक्जिट पोल में गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत के संकेत मिलने के बीच इंटरबैंकिंग करेंसी बाजार में रुपये को और मजबूती मिली. डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे की मजबूती लेकर 3 महीने के उच्चतम स्तर 64.04 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. यह 13 सितंबर के बाद रुपये का सबसे उच्च स्तर है. तब यह 64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को रुपये ने शुरुआत भी 19 पैसे की तेजी के साथ की थी. रुपये में तीन हफ्ते की सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त भी यह पिछले तीन हफ्ते की रुपये की सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त भी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















