गवर्नर शक्तिकांत दास के दस्तखत वाले 50 रुपये के नोट जारी करेगा रिजर्व बैंक
इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी की नयी सीरीज वाले 50 रुपये के नोट के समान ही होगा. आरबीआई ने कहा, 'पूर्व में जारी किए गए 50 रुपये के सभी नोट चलन में बने रहेंगे.'

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि वह 50 रुपये मूल्य के नए नोट को चलन में लाएगा. इस नोट पर आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास के दस्तखत होंगे. रिजर्व बैंक पचास रुपये का यह नया नोट महात्मा गांधी (नयी) सीरीज में जारी करेगा.
इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी की नयी सीरीज वाले 50 रुपये के नोट के समान ही होगा. आरबीआई ने कहा, 'पूर्व में जारी किए गए 50 रुपये के सभी नोट चलन में बने रहेंगे.'
अगस्त 2018 में किया था आरबीआई ने 50 रुपये का नया नोट लाने का एलान
18 अगस्त 2018 को आरबीआई ने 50 रुपये के नए नोट जारी करने का एलान किया था जिसके बाद 50 रुपये का नया नोट फ्लोरिसेंट नीले रंग में आया. य नया नोट भी महात्मा गांधी सीरीज के ही थे. इसमें पीछे की तरफ रथ के साथ हम्पी के मंदिर की तस्वीर है. 8 नवंबर 2016 को को 500 और 2000 रुपये के नोट जारी करने के बाद ये पहला नया नोट था जिसको लाने का आधिकारिक एलान आरबीआई ने किया था.
राज्यसभा सांसद कनिमोझी के घर पर पड़ा IT का छापा, एमके स्टालिन ने पीएम मोदी पर लगाया आरोप
गृह मंत्रालय ने बांग्लादेशी कलाकार फिरदौस अहमद को दिया देश छोड़ने का निर्देश
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल EC से मिला, प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और BJP पर की कार्रवाई की मांग
Loksabha Election 2019: प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी- कांग्रेस सूत्र
कटिहार में सिद्धू ने दिया विवादित बयान, मुस्लिमों से कहा-आप एकजुट हुए तो मोदी होंगे आउट
Source: IOCL





















