रिलायंस की ऑनलाइन AGM में एक लाख से ज्यादा शेयर होल्डर होंगे शामिल, कंपनी ने जारी किया व्हाट्सएप चैटबॉट
एजीएम से जुड़ी किसी भी जानकारी और शेयरहोल्डर्स, निवेशकों, मीडिया और आम लोगों की मदद के लिए रिलायंस ने व्हाट्सएप चैटबॉट भी जारी किया है. इसके लिए आपको सिर्फ +91 79771 11111 को अपने फोन में सेव करके 'Hi' लिखकर भेजना होगा.

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्री की 43वीं सालाना बैठक (एनुअल जनरल मीटिंग) 15 जुलाई यानी कल होगी. कोरोना संकट को देखते हुए इस बार एजीएम को ऑनलाइन करने का फैसला किया गया है. अलग अलग वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए रिलायंस के एक लाख से अधिक शेयर होल्डर इस बैठक में शामिल होंगे.
रिलायंस की यह बैठक दोपहर दो बजे शुरू होगी, इसे कंपनी के चेयरमैन मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी संबोधित करेंगे. खास बात यह है कि कंपनी का आईपीओ लॉन्च होने के बाद यह पहली एजीएम है.
#RIL is holding its 43rd Annual General Meeting (Post-IPO) on Wednesday, 15th July 2020 through Video Conferencing (“VC”) / Other Audio-Visual Means (“OAVM”) from 2:00 p.m. onwards.
You are requested to save the date and stay tuned for more updates.#RILAGM#NayeIndiaKaNayaJosh pic.twitter.com/3Z9TqIyl9j — Flame of Truth (@flameoftruth) July 10, 2020
एजीएम से जुड़ी किसी भी जानकारी और शेयरहोल्डर्स, निवेशकों, मीडिया और आम लोगों की मदद के लिए रिलायंस ने व्हाट्सएप चैटबॉट भी जारी किया है. इसके लिए आपको सिर्फ +91 79771 11111 को अपने फोन में सेव करके 'Hi' लिखकर भेजना होगा. इसके बाद बॉट के जरिए आपकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. एजीएम से जुड़े इस व्हाट्एप चैटबॉक्स को जियो हैप्टिक ने बनाया है. यह चैटबॉक्स 24*7 काम करेगा.
हाल में जियो में कई बड़ी कंपनियों ने निवेश किया है, इस निवेश के चलते कुछ दिन पहले कंपनी ने अपने लक्ष्य से पहले ही कर्जमुक्त होने का एलान किया था. एजीएम में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने शेयरहोल्डर्स के साथ इस जानाकारी को भी साझा करेंगे. साल 2019 की एजीएम में मुकेश अंबानी ने कंपनी को पूरी तरह कर्ज मुक्त करने का रोडमैप पेश किया था.
इसके साथ ही माना जा रहा है कि 43वीं एजीएम में कई और बड़े एलान भी किए जा सकते हैं. कोरोना काल में ऑनलाइन होने वाली इस एजीएम में दुनिया भर से रिलायंस के निवेशक हिस्सा लेंगे.
Source: IOCL























