Mobikwik IPO GMP: मोबिक्विक का मालिक कौन है? IPO शेयर मार्केट में मचाने वाला है धमाल
Mobikwik का आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम में धमाल मचा रहा है. सोमवार, 16 दिसंबर को ग्रे मार्केट में इसके शेयर 165 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे, जो कि इश्यू प्राइस से 59.14 फीसदी अधिक है.

फिनटेक कंपनी मोबिक्विक (Mobikwik) के IPO को लेकर देशभर में चर्चा है. GMP देखकर कोई भी बता सकता है कि जिसे भी इसका आईपीओ अलॉट होगा, लिस्टिंग के दिन वह मालामाल हो जाएगा. चलिए, आज इसी कड़ी में आपको बताते हैं कि आखिर इस कंपनी का मालिक कौन है और कैसे ये कंपनी शुरू हुई.
आपको बता दें, आज यानी 16 दिसंबर को निवेशकों को Mobikwik के शेयरों के आंवटन का मैसेज आ गया होगा. वहीं, 17 दिसंबर को कंपनी के शेयर लोगों के डीमैट अकाउंट में भी आ जाएंगे. जबकि, आईपीओ की लिस्टिंग शेयर बाजार में 18 दिसंबर को होने वाली है.
कौन है मोबिक्विक का मालिक
Mobikwik के फाउंडर्स की बात करें तो इसमें दो लोगों का नाम आता है. ये दोनों पति पत्नी हैं. बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू. बिपिन प्रीत सिंह जहां, मोबिक्विक के संस्थापक और सीईओ हैं. वहीं उपासना टाकू कंपनी की सह संस्थापक हैं. इस कंपनी की शुरुआत साल 2009 में हुई थी.
आपको बता दें, Mobikwik एक क्रेडिट ऑफरिंग प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है. यानी इस प्लेटफॉर्म को डिजिटल वॉलेट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. मोबिक्विक की मदद से आप कई तरह के ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. Mobikwik एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको पैसे भेजने, प्राप्त करने, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल और इंटरनेट-डीटीएच बिलों का भुगतान करने और ऑनलाइन शॉपिंग करने जैसी शानदार सुविधाएं देता है.
Mobikwik IPO GMP धमाल मचा रहा
Mobikwik का आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम में धमाल मचा रहा है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार, 16 दिसंबर को ग्रे मार्केट में इसके शेयर 165 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे, जो कि इश्यू प्राइस से 59.14 फीसदी अधिक है. आपको बता दें, मोबिक्विक इस IPO के जरिए 572 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी 2,05,01,792 नए शेयर जारी करेगी. इस IPO में ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है. यानी यह एक मेनबोर्ड IPO है और इसे BSE और NSE पर लिस्ट किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: दो पिज्जा की कीमत खरबों रुपये! इस इंसान को भूख ने कराया दुनिया का सबसे बड़ा घाटा