बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट खुलवाने से पहले जान लें ये बातें, होंगी बेहद मददगार
अगर आप FD के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपके लिए बेहद अहम जानकारी लेकर आए हैं. जो आपको फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने से पहले पता होनी चाहिए.

नई दिल्ली: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक बेहतर ऑप्शन माना जाता है. ये काफी प्रचलन में भी है. आप एफडी खुलवाने पर आप विचार कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों पर आवश्य ध्यान देना चाहिए. कुछ जरूरी बातों के बारे में जानकर आपको काफी लाभ मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं विस्तार से इन डिटेल्स के बारे में..
एक से अधिक फिक्स्ड डिपॉजिट रखें कम-कम पैसों वाली ज्यादा FD रखें. कम कीमत वाली FD रखना ज्यादा अच्छा विकल्प है. बजाय बड़ी रकम का फिक्स्ड डिपॉजिट रखने से. हर व्यक्ति के जीवन में कभी न कभी ऐसी परेशानी आवश्य आती है जब उसे एक साथ बड़ी रकम की जरूरत होती है. ऐसे समय में आप कोई एक FD तोड़कर पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं. ऐसे में आपकी दूसरी एफडी चलती रहेंगी. इससे आपको अलग-अलग FD की ब्याज दरें भी प्राप्त होती रहेंगी.
FD पर मिल सकता है लोन क्या आप जानते हैं कि आपको FD पर लोन प्राप्त हो सकता है. अक्सर देखने को मिलता है कि फिक्स्ड डिपॉजिट करने वाले लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है. इसे ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी कहा जाता है. इसमें आपको तय समय सीमा में ब्याज दर के साथ पैसे चुकाने होते हैं. इस राशि को आप एकमुश्त या किस्तों में भी अदा कर सकते हैं. इसका एक और लाभ मिलता है. अगर आप टाइम से पहले पेमेंट करते हैं तो आप प्रीपेमेंट चार्ज से बच जाते हैं. ऐसे में सिर्फ आपको केवल उतने ही वक्त का ब्याज चुकाना पड़ता है जितने समय तक रकम आपके पास रही.
बैंक से FD से जुड़ी सभी डिटेल्स के बारे में पूछें अक्सर देखने को मिलता है लोग 6 महीने, एक साल, 2 साल या फिर 5 साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करवाते हैं. कई बैंक थोड़े कम या अधिक दिनों के लिए FD खुलवाने पर ग्राहकों को अलग-अलग ब्याज दरें देते हैं. ऐसे में यह बेहद आवश्यक हो जाता है कि FD करवाने से पहले ब्याज की दरों से जुड़ी तमाम डिटेल्स के बारे में जान लें. ये सब बातें आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें:
5 लाख रुपये तक के टैक्स रिफंड तुरंत जारी करेगा आयकर विभाग, 14 लाख टैक्सपेयर्स को फायदा
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से घर बैठे कमाएं पैसा, मूलधन रहेगा सुरक्षित
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























