KCC: किसान क्रेडिट कार्ड होल्डर्स ध्यान दें! घर बैठे इन आसान प्रोसेस से अपने कार्ड को करें रिन्यू , जानें
Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए सरकीार किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन देती है. यह लोन 4 फीसदी के दर पर मिलता है. कार्ड की वैलिडिटी खत्म होने के बाद इसे दोबारा रिन्यू करवाना पड़ता है.

Kisan Credit Card: राज्य सरकार और केंद्र सरकार समय-समय पर देश के किसानों के लिए कई तरह की स्कीम (Government Schemes for Farmers) लेकर आती रहती है. देश में बड़ी संख्या में आज भी लोग खेती पर निर्भर करते हैं. ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए सरकार पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme), पीएम कुसुम योजना, किसान ट्रैक्टर योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Fasal Bima Yojana), प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि जैसे कई तरह की स्कीम चलाती है. इन सभी स्कीमों का यह मकसद यह है कि इस योजना के जरिए सरकार किसानों की आर्थिक रूप से मदद कर सके. किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) एक ऐसी योजना है जिसके जरिए किसानों को सरकार सस्ते दर पर पशुपालन, खेती-किसानी, डेयरी फार्मिंग आदि के लिए सस्ते दर पर लोन (Loan for Farmers) मिलता है. किसान क्रेडिट कार्ड को एक टाइम लिमिट के लिए जारी किया जाता है और जब यह एक्सपायर हो जाता है तो इसे दोबारा जारी करना पड़ता है.
घर बैठे किसान क्रेडिट करवा सकते हैं रिन्यू
आपको बता दें कि देश के कुछ बैंकों ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड रिन्यू करने की सुविधा दे रखी है. इन्हीं में से एक बैंक है इंडियन बैंक (Indian Bank). हाल में बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस मामले पर ट्वीट करके जानकारी दी है कि अब किसान घर में बैठकर आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड को रिन्यू करवा सकते हैं. इस मामले पर ट्वीट करते हुए इंडियन बैंक ने बताया है कि हम आपके समय की अहमियत को समझते हैं. आप अपने किसान क्रेडिट कार्ड को घर बैठे रिन्यू कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे.
We, at Indian Bank, understand how important your time is. You can now digitally renew your Kisan Credit Card without visiting the bank or submitting any extra documents. So, if you are planning to renew your KCC, visit our
— Indian Bank (@MyIndianBank) November 19, 2022
website right away. https://t.co/fI8BX0NTve#IndianBank pic.twitter.com/GB0ptupgUY
घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड रिन्यू करने का तरीका-
1. इसके लिए आप बैंक की किसान क्र्डिट कार्ड रिन्यू करने वाली वेबसाइट https://www.indianbank.in/departments/digital-lending/ के लिंक पर क्लिक करें.
2. इसके बाद आप Apply For KCC Digital Renew ऑप्शन पर जाएं.
3. आगे आप अपनी भाषा को चुनें.
4. इसके बाद अपना KCC नंबर डालें और लॉगिन कर दें.
5. इसके बाद सभी डिटेल्स डालकर आप कार्ड को रिन्यू कर दें.
KCC को ऑफलाइन भी कर सकते हैं रिन्यू
ऑनलाइन के अलावा आप किसान क्रेडिट कार्ड को ऑफलाइन भी रिन्यू कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने बैंक का केसीसी कार्ड लेकर बैंक जाएं और वहां एक रिन्यू फॉर्म को फिल करें. इसके बाद आपको बैंक कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करने को कहेगा. इसके कुछ दिनों के बाद आपका क्रेडिट कार्ड रिन्यू हो जाएगा. ध्यान रखें इस प्रोसेस से आप किसी भी बैंक जैसे एसबीआई, बीओबी, पीएनबी जैसे किसी भी बैंक में कार्ड रिन्यू करवा सकते हैं.
जानें किसान क्रेडिट कार्ड के फायदों के बारे में-
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए सरकार किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन देती है. इस लोग पर केवल 4 फीसदी ब्याज दर लिया जाता है. किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए एग्रीकल्चर से संबंधित किसी काम को पैसे खर्च कर सकते हैं. इससे किसान खाद, बीज आदि सभी काम के लिए पैसे ले सकते हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Scheme) के लाभार्थियों को केसीसी के लिए अप्लाई करना आसान हो गया है. अब पीएम किसान के लाभार्थी आसानी से केसीसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड आप देश के किसी भी आरआरबी, स्मॉल फाइनेंस बैंक और कोऑपरेटिव बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं. स्टेट बैंक के ऑफ इंडिया (State Bank of India) , पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहक केवल कुछ डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन के डॉक्यूमेंट्स, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आईडी पासवर्ड आदि जैसे डॉक्यूमेंट्स को जमा करना होगा. इसके बाद बैंक आपको आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर देगा. ध्यान रखें यह प्रोसेस उन सभी बैंकों में फॉलो होता है जो किसान क्रेडिट कार्ड को रिन्यू कराने की सुविधा देते हैं.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL





















