IIP: औद्योगिक उत्पादन में अच्छा उछाल, अप्रैल के 4.2 फीसदी से बढ़कर मई में 5.2 फीसदी पर रहा
IIP Data: मई में देश के औद्योगिक उत्पादन में अच्छा उछाल देखा गया है और ये 5.2 फीसदी पर आया है.

IIP: देश में औद्योगिक उत्पादन में जोरदार इजाफा देखा गया है और मई का आईआईपी डेटा बेहद उत्साहजनक रहा है. मई में देश का औद्योगिक उत्पादन 5.2 फीसदी पर रहा है जो कि अप्रैल में 4.2 फीसदी पर रहा था. इससे पिछले महीने यानी मार्च में आईआईपी 1.1 फीसदी पर रहा था.
अप्रैल की तुलना में जोरदार तेजी
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation) के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मई महीने में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर (Index of Industrial Production) 5.2 फीसदी पर आई है. इससे पिछले महीने यानी अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन की विकास दर 4.2 फीसदी पर रही थी.
मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर का आउटपुट
मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर का आउटपुट मई में 5.7 फीसदी पर रहा है जो कि अप्रैल में 4.9 फीसदी पर रहा था. वहीं इस दौरान पावर जेनरेशन में 0.9 फीसदी की तेजी देखी गई है जो कि अप्रैल में -1.1 फीसदी पर रहा था.
फैक्ट्री आउटपुट में पिछले साल रहा था जबरदस्त उछाल
फैक्ट्री आउटपुट में अभी तक की सबसे जोरदार तेजी मई 2022 में देखी गई थी और ये 19.6 फीसदी पर रहा था.
कोर सेक्टर की ग्रोथ का आंकड़ा
कोर सेक्टर की ग्रोथ का आंकड़ा देखें तो ये मई में उछलकर 18.1 फीसदी पर आ गया है जो कि अप्रैल में 8.4 फीसदी पर रहा था. सीमेंट, कोयला, फर्टिलाइजर्स और इलेक्ट्रिसिटी इंडस्ट्रीज की विकास दर में पिछले साल के मुकाबले अच्छी बढ़त देखी गई है. इसी का नतीजा है कि आईआईपी डेटा सहित कोर सेक्टर में भी शानदार उछाल के आंकड़े देखे जा रहे हैं.
किन सेक्टर्स में रही तेजी
मैन्यूफैक्चरिंग, पावर जेनरेशन और माइनिंग सेक्टर्स की अच्छी बढ़त से इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में ये बढ़ोतरी दर्ज की गई है. माइनिंग आउटपुट मई में 6.4 फीसदी पर आया है जो कि अप्रैल में 5.1 फीसदी पर रहा है. हालांकि इसका एक साल पहले का आंकड़ा काफी गिरावट भरा रहा था और इसमें 11.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें
Tomato Rate: टमाटर बेचकर हुए मालामाल, किसानों के परिवार ने कमा लिए 38 लाख रुपये- यहां हुआ कमाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















