एचडीएफसी बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें 1% तक बढ़ाईं
1 साल से ज्यादा समय के लिए कराए गए फिक्स्ड डिपॉजिट पर आपको 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. ये ब्याज 1 करोड़ रुपये से कम राशि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए है.

नई दिल्लीः एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपने एचडीएफसी बैंक में एफडी कराई हुई है या करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा. एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट समेत टर्म डिपॉजिट की दरों में 100 बेसिस पॉइंट यानी 1 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. इसके बाद 1 साल से ज्यादा समय के लिए कराए गए फिक्स्ड डिपॉजिट पर आपको 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. ये ब्याज 1 करोड़ रुपये से कम राशि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए है. बैंक ने ये बढ़ी हुई दरें 24-25 अप्रैल से प्रभावी मानी हैं.
1 करोड़ रुपये से ज्यादा वाले एफडी के लिए ग्राहकों को दूसरे ग्राहकों से 0.25 फीसदी ज्यादा ब्याज देने का एलान किया है. दरअसल माना जा रहा है कि एचडीएफसी बैंक ने अपने टर्म डिपॉजिट के लिए ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को खींचने के लिए ये कदम उठाया है.
एचडीएफसी बैंक की नई एफडी दरें 1 साल से ज्यादा समय के लिए जमा की गई एफडी के लिए 7 फीसदी ब्याज सीनियर सिटीजन्स के लिए एफडी पर 7.5 फीसदी ब्याज 1 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये वाली जमा एफडी के लिए बाकियों से 0.25 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा

अपनी इन नई दरों के बाद एचडीएफसी की ब्याज दरें देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई की एफडी की दरों से ज्यादा हो चुकी हैं. एसबीआई ही नहीं कई अन्य निजी और सरकारी बैंकों के टर्म डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज अब एचडीएफसी के एफडी पर मिलेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























