सोने की कीमत में आया जोरदार उछाल, 32,000 रुपये के पार हुआ
ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेतों के बीच लोकल ज्वैलर्स की ताजा लिवाली के कारण बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 555 रुपये की तेजी के साथ 32,030 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई.

नई दिल्लीः जैसे-जैसे त्योहारी सीजन नजदीक आ रहा है सोने की कीमत में तेजी देखी जा रही है. आज सोने की कीमत में 550 रुपये से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है और इसके साथ ही सोना 32,000 रुपये के पार चला गया है. ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेतों के बीच लोकल ज्वैलर्स की ताजा लिवाली के कारण बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 555 रुपये की तेजी के साथ 32,030 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई.
क्यों दिखा सोने में उछाल बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्तर अमेरिकी फ्री ट्रेड समझौते को बचाने के लिए अमेरिका और कनाडा के एक समझौते पर पहुंचने के बाद पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के कारण कारोबारी सेंटीमेंट बेहतर हो गए. इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये के 73.41 रुपये प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर को छूने के बाद इंपोर्ट महंगा हो गया. इसके कारण भी सोने की कीमतों में तेजी को बल मिला.
दिल्ली और ग्लोबल बाजार में सोने के दाम राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता की कीमतें 555-555 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32,030 रुपये और 31,880 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुईं. गिन्नी के भाव भी 100 रुपये की तेजी के साथ 24,600 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 1,207.60 डॉलर प्रति औंस हो गया. गांधी जयंती के मौके पर दो अक्टूबर को सर्राफा बाजार बंद रहा और सोमवार को सोने में 150 रुपये की गिरावट आई थी.
चांदी के दाम पर डालें नजर इंड्स्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्यूफैक्चर्रस की मांग बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 39,000 रुपये के स्तर को लांघ गई. तेजी के आम रुख के मुताबिक चांदी हाजिर की कीमत 450 रुपये की तेजी के साथ 39,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी की कीमत 460 रुपये की तेजी के साथ 38,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. हालांकि चांदी सिक्का लिवाल 73,000 रुपये और बिकवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बना रहा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















