28 फरवरी के बाद इस बैंक के IFSC कोड में हो जाएगा बदलाव! पुरानी चेकबुक हो जाएगी Invalid
बैंक ने लोगों से नई चेकबुक लेने की अपील की है. बैंक की नई IFSC कोड को ही लोगों के साथ साझा करने की सलाह दी है. बैंक नए चेकबुक को नए MICR कोड के साथ 1 नवंबर 2021 से ही जारी कर रहा है.

अगर आप लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) और डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड (DBIL) के ग्राहक हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी खबर है. लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) और डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड (DBS Bank India Limited) के पुराने चेकबुक और IFSC कोड अब अमान्य हो जाएंगे. इन दोनों बैंकों का विलय हो चुका है.
इस कारण अब बैंक की ब्रांच के IFSC कोड और चैक बुक अब बदल जाएंगे. बैंक ने सभी ग्राहकों को नए चेकबुक (Cheque Book) 25 अक्टूबर 2021 से ही देना शुरू कर दिया था लेकिन, ग्राहकों की सुविधा के लिए पुराने चेकबुक को 28 फरवरी 2022 तक मान्य रखा था. लेकिन, इसके बाद आपके पुराने चेकबुस से अब आप पेमेंट नहीं कर पाएंगे.
डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को दी यह जानकारी
इस मामले पर बैंक ने ग्राहकों को जानकारी देते हुए बताया है कि 1 मार्च 2022 से पैसे ट्रांसफर करने के लिए अगर आप IMPS, NEFT या RTGS तकरते हैं तो आपको नये IFSC कोड का इस्तेमाल करना पड़ेगा. DBIL ने बैंक ग्राहकों को मैसेज और ईमेल के साथ-साथ लेटर भेजकर भी इस बारे में जानकारी दे दी है.
बैंक ने नए चेकबुक लेने की अपील की है और बैंक की नई IFSC कोड को ही लोगों के साथ साझा करने की सलाह दी है. गौरतलब है कि बैंक नये चेकबुक को नए MICR कोड के साथ 1 नवंबर 2021 से ही जारी कर रहा है.
इस तरह चेक करें नया IFSC कोड और MICR कोड
नया IFSC कोड और MICR कोड चेक करने के लिए आप https://www.lvbank.com/view-new-ifsc-details.aspx की वेबसाइट पर क्लिक करें. यहां आप अपनी स्टेट और शहर का चुनाव करें. इसके बाद आपको अपने बैंक शाखा की IFSC कोड और MICR कोड की पूरी जानकारी मिल जाएगी. लक्ष्मी विलास बैंक का डीबीएस बैंक को साल 2020 के 27 नवंबर को विलय कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें-
लेने जा रहे हैं Credit Card जो इन जरूरी बातों का रखें खास ख्याल, नहीं तो बाद होगा नुकसान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















