एक्सप्लोरर
पीएम मोदी ने बजट की तारीफ में कहाः ये बजट देश को दिशा देगा

नई दिल्लीः बजट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट की तारीफ करते हुए कहा है कि ये बजट ऐतिहासिक है. ये देश को आगे ले जानाे वाला बजट है. पीएम मोदी ने कहा है कि बजट में हर तबके के लिए कुछ ना कुछ है और इसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. पीएम ने शानदार बजट के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली को धन्यवाद दिया और उन्हें बधाई देते हुए कहा कि देश के विकास में इस बजट का बड़ा योगदान रहेगा. वित्त मंत्री ने बजट में किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं सभी के लिए कुछ ना कुछ ऐलान किए हैं. सभी की जरूरतों का ध्यान रखा गया है. किसानों की हालात सुधारने के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं. शिक्षा, रोजगार, आवास सभी पहलू को देखते हुए ग्राहक की जेब में कैसे पैसा रहे इसका प्रबंध किया गया है. इस बजट से निजी निवेश बढ़ेगा. डिजिटल लेनदेन से काले धन पर लगाम लगेगी और भ्रष्टाचार का खात्मा हो सकेगा. बजट में हर क्षेत्र पर जोर दिया गया है और इससे मजदूरों, किसानों की जिंदगी बेहतर होगी. स्किल डेवलपमेंट बढ़ेगा और रेल सेफ्टी पर सरकार का बड़ा जोर है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL























