एक्सप्लोरर
नए साल में बैंकों के इन नियमों में होगा बदलाव
चलिए जानते हैं बैंको के किन-किन नियमों में नए साल पर बदलाव होगा.

नई दिल्लीः यूं तो बैंको की कई स्कीम आपकी जेब बचाने के लिए होती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं 2020 में बैंकों के कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि इन नियमों में बदलाव के कारण कहीं आपकी जेब पर इसकी मार पड़़ेगी तो कहीं आपको बचत होगी. चलिए जानते हैं बैंको के किन-किन नियमों में नए साल पर बदलाव होगा.
- लोन हो सकता है सस्ता- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नए साल से होम लोन और अन्य लोन की ब्याज दरों में कटौती करने जा रहा है. यानि आपको हर माह लोन रेपो रेट 0.25% की कटौती दर से मिलेगा.
- वरिष्ठ नागरिकों की स्कीम में होगा बदलाव - सीनियर सिटिजंस सेविंग स्कीम में लॉक इन पीरियड को लागू किया जा सकता है. इससे वरिष्ठ नागरिक अपनी 5 साल की सेविंग स्कीम से बीच में पैसा नहीं निकाल सकते. हालांकि ये लॉक इन पीरियड नई स्कीमों पर लागू होगा. पहले से चली आ रही स्कीमों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
- NEFT के तहत मनी ट्रांसफर होगी फ्री- यदि आप नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) के जरिए खूब लेन-देन करते हैं तो इस पर लगने वाली फीस को अब मुफ्त किया जा रहा है.
- हर मामले में देना होगा ओटीपी - अब बैंक से लेन-देन को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए हर मामले में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीम कार्ड से 10 हजार या इससे अधिक कैश निकालते हैं तो आपको एटीएम मशीन पर मोबाइल में आए ओटीपी को दर्ज करना होगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पुराने एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड अब बदल जाएंगे. अब आपको ईएमवी और पिन बेस्ड कार्ड ही मिलेंगे.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















