(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
धड़ाधड़ कैंसिल हो रहे टिकट्स, बुकिंग में भी भारी गिरावट; क्या विमान हादसे के बाद Air India में सफर करने से डर रहे लोग?
Air India Booking:12 जून को एयर इंडिया फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एयर इंडिया की बुकिंग में लगभग 20 परसेंट की भारी गिरावट आई है. बड़े पैमाने पर लोग टिकट भी कैंसिल करा रहे हैं.

Air India Booking: पिछले हफ्ते 12 जून को एयर इंडिया फ्लाइट के क्रैश होने के बाद 274 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बारे में सोचकर भी लोग सहम जा रहे हैं. आलम यह है कि घरेलू और इंटरनेशनल दोनों ही रूट्स पर एयर इंडिया की बुकिंग में लगभग 20 परसेंट की भारी गिरावट आई है.
Air India से लोग बना रहे दूरी
इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) के प्रेसिडेंट रवि गोसाईं ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, एयर इंडिया हादसे के बाद बुकिंग में गिरावट देखी गई है, खासतौर पर इंटरनेशनल रूट्स के लिए. हमारा अनुमान है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 18-22 परसेंट और घरेलू स्तर पर 10-12 परसेंट की गिरावट आई है.
टिकट की कीमतें भी हुईं कम
उन्होंने आगे बताया, डोमेस्टिकली टिकट की कीमतों में 8-12 परसेंट की कमी आई है, खासकर उन रूट्स पर जहां एयरलाइन इंडिगो और अकासा जैसी किफायती कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, खासतौर से यूरोप और साउथ ईस्ट एशिया के लिए किराए में 10-15 परसेंट की गिरावट आई है.
जल्द रिकवरी की भी उम्मीद
फ्लाइट कैंसिलेशन पर बात करते हुए उन्होंने जानकारी दी, हादसे के एक हफ्ते के भीतर टिकट भी रद्द कराए जा रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 15-18 परसेंट और घरेलू स्तर पर 8-10 परसेंट टिकट कैंसिल कराए गए हैं. हालांकि, इस बीच उन्होंने रिकवरी के लिए भी उम्मीद जताई क्योंकि सिक्योरिटी को लेकर कोई बड़ी बात सामने नहीं आई है.
बता दें कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के बोइंग 787 बेड़े की सभी 24 विमानों की जांच की और सभी वर्तमान मानकों को पूरा करते हुए नजर आए. हालांकि, एयर इंडिया की फ्लाइट्स में भले ही कोई सुरक्षा संबंधी चिंताएं सामने नहीं आईं, लेकिन मेनटेनेंस पर जोर देने की आवश्यकता है.
बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन जा रही बोइंग 787-8 ड्रीमलाइन की फ्लाट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानी नगर इलाके में क्रैश हो गया. हादसे में 274 लोगों की मौत हुई, जिनमें प्लेन में सवार क्रू मेंबर्स और यात्रियों के अलावा जमीन पर मौजूद लोग भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























