By: ABP News Bureau | Updated at : 24 Nov 2016 06:59 PM (IST)
नई दिल्लीः टाटा ग्रुप के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ने आज नोटबंदी के कारण आम लोगों को हो रही परेशानी पर चिंता जताई है. उन्होंने नए नोट मुहैया कराने की सरकार की कोशिशों की तारीफ तो की लेकिन साथ ही ये सलाह भी दी है कि गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए मौजूदा हालात में वैसे कदम उठाने चाहिए जो आमतौर पर राष्ट्रीय आपदा की हालत में उठाए जाते हैं. इससे लोगों में संदेश जाएगा कि सरकार को उनकी चिंता है.
उन्होंने कहा आम जनता को मेडिकल इमरजेंसी के वक्त, सर्जरी और इलाज के वक्त नोटबंदी के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गरीबों को अपनी रोजाना की जरूरतों के लिए कैश की दिक्कत से जूझना पड़ रहा है और खाने-पीने तक के लिए पैसे की दिक्कतें हो रही है. आपको बता दें कि रतन टाटा इससे पहले नोटबंदी के मामले पर सरकार का समर्थन कर चुके हैं और अब उन्होंनें इसके बारे में कुछ और विचार लिखे हैं.
रतन टाटा ने आगे कहा कि वैसे तो सरकार नए करेंसी नोटों को मुहैया कराने की पूरी कोशिशें कर रही है लेकिन गरीबों तक इन्हें पहुंचाने के लिए सरकार को खास इंतजाम करने चाहिए थे. खासकर हेल्थकेयर सेगमेंट के लिए और छोटे अस्पतालों के लिए सरकार को कुछ विचार रखना चाहिए था क्योंकि वहां कैश की सबसे ज्यादा दिक्कत गरीबो को हो रही है.
सरकार को नोटबंदी के इस महत्वपूर्ण फैसले को लागू करने के तरीकों पर अपने विचार लिखते हुए रतना टाटा ने लिखा है कि अगर सरकार गरीबों को आने वाली दिक्कतों के बारे में ना भूलते हुए कुछ बड़े कदम उठाती तो इस फैसले को काफी समर्थन मिलता.
Some further thoughts on implementation of demonetization program. pic.twitter.com/RZdicKvFS7
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) November 24, 2016
इससे पहले रतन टाटा ने 22 नवंबर को सरकार के नोटबंदी के फैसले का स्वागत करते हुए ट्वीट किया था कि नोटबंदी से काले धन और भ्रष्टाचार पर लगाम लग सकेगी और इस फैसले का हमें समर्थन करना चाहिए. रतन टाटा ने पहले जहां इस फैसले को बेहद अच्छा कदम बताया था वहीं अब वो लोगों को हो रही परेशानी को लेकर सरकार के ऊपर सवाल उठाए हैं.
Demonetisation of old currency notes by the Modi govt is a bold act that will wipe out black money and corruption. It deserves our support — Ratan N. Tata (@RNTata2000) November 22, 2016नोटबंदी से जुड़ी और काम की खबरें यहां पढ़ें बिग बाजार से ले सकेंगे 2000 रुपए नकद, केजरीवाल ने उठाए सवाल अर्थशास्त्र के जानकारों से जानिए नोटबंदी के फायदे होंगे या नुकसान नोटबंदी: हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई 8 दिसंबर तक टली नोटबंदी पर पीएम मोदी ने मांगी जनता की राय, पूछे 10 सवाल नोटबंदी से परेशानी झेल रहे लोगों को लोन चुकाने में कुछ राहत! दावा: कुछ समय तक दिक्कत होगी लेकिन लंबे समय में होगा बड़ा फायदा अब किसानों की दिक्कतें होंगीं दूर, सहकारी बैंकों को मिलेंगे 21,000 करोड़ के कैश नोटबंदी पर मूडीज की चेतावनीः आर्थिक गतिविधियों पर पड़ेगा बुरा असर
भारत के लिए नए साल से पहले आई खुशखबरी! बना दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था, जापान को छोड़ा पीछे
विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के बीच गिरकर बंद बाजार, जानें 31 दिसंबर को कैसी रहेगी मार्केट की चाल
2025 में दौलत कमाने की रेस में अडानी-अंबानी सबसे आगे, लेकिन इन दिग्गजों को हुआ अरबों का नुकसान
इस देश में करेंसी की लगी लंका, अब शुरू हुआ बड़ा विद्रोह, सेंट्रल बैंक के चीफ का इस्तीफा
आभूषण से जियोपॉलिटिक्स का हथियार कैसे बनी चांदी? कीमतों में जबरदस्त इजाफा, जानें इसकी वजह
लखनऊ: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, जमीन कब्जाने के मामले में एक्शन
'क्या अब मेरा निर्वासन खत्म होगा?', खालिदा जिया के निधन के बाद तसलीमा नसरीन ने पूछा; बांग्लादेश से कर दी ये डिमांड
Tuesday Box Office Collection: 'धुरंधर' के कहर से कांप रहा बॉक्स ऑफिस, पाई-पाई की मोहताज हुईं 'तू मेरी मैं तेरा...' समेत बाकी फिल्में
अमाल मलिक संग अफेयर की खबरों पर मालती चाहर ने किया रिएक्ट, कहा- 'उसने मेरा नंबर लिया था'