By: ABP News Bureau | Updated at : 09 Nov 2016 11:57 AM (IST)
नई दिल्लीः पीएम मोदी ने 8 नवंबर 2016 की राज 12 बजे से 500-1000 रुपये के मौजूदा करेंसी नोट को बंद करने का ऐलान किया और इस सुनते ही लोगों के मन में पहला सवाल आया कि अब उनके पास रखे 500-1000 रुपये के नोटों का क्या होगा? क्या वो नोट रद्दी हो गए? क्या मेहनत की कमाई के और मुश्किल से बचाए गए पैसे बेकार हो और उनकी वैल्यू जीरो हो गई? तो इन सब सवालों का जवाब है कि नहीं! अगर आप बैंक में जमा करा देंगे तो आपके 500-1000 रुपये के नोट रद्दी नहीं होंगे और उनकी जितनी वैल्यू है वो बनी रहेगी.
जिन लोगों के पास ब्लैकमनी नहीं है लेकिन उनके पास 500-1000 रुपये के काफी ज्यादा नोट हैं वो भी ना घबराएं. आपका पैसा काला धन नहीं है तो बिलकुल चिंता की बात नहीं है. जैसा कि आप जानते हैं कि बैंक में जाकर 30 दिसंबर तक तो आप ये नोट जमा करा ही सकते हैं जिससे आपके पास 50 दिन का टाइम है. वहीं और भी कई तरीके हैं जिससे आप अपने पास मौजूद 500-1000 रुपये के नोटों की पूरी कीमत वसूल सकते हैं.
1. आप बैंक खाते में जाकर ये रकम जमा कराएं और जितना जमा कराएंगे उतनी वैल्यू आपके खाते में जमा हो जाएगी. यानी आपके पैसे आपके खाते में जमा होंगे और उसकी वैल्यू बनी रहेगी. 2. आप मेट्रो स्टेशन पर जाकर 500-1000 रुपये के नोटों को देकर अपना मेट्रो कार्ड भी रीचार्ज करा सकते हैं. तो दिल्ली में मेट्रो से ट्रैवल करने वालों को अपने 500-1000के नोटों को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. 3. अगर आपके पास कार है तो पेट्रोल पंप पर जाकर 500-1000 रुपये के नोटों को देकर उतनी कीमत का पेट्रोल भरवा लें क्योंकि 11 नवंबर तक पेट्रोल-पंपों पर पुराने 500-1000 रुपये के नोट स्वीकार किए जाएं ये पीएम मोदी का आदेश है. 4. अस्पतालों में भी आपके 500-1000 रुपये के नोट स्वीकार किए जाएंगे तो 11 नवंबर तक अगर आपका कोई मेडिकल काम अटका हुआ है तो उसे इस वक्त करा दिया जाएगा. 5. हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशन पर 500-1000 रुपये के नोटों के जरिए बुकिंग की जाएगी तो अगर आपको भविष्य के लिए कोई बुकिंग करानी है तो आप अभी करा सकते हैं. हालांकि आपके लिए एक अच्छी खबर है कि अभी भी आपको कोई दिक्कत है तो पीएम मोदी ने 2 हेल्पलाइन नंबरों का ऐलान किया है जिसपर फोन करके आप कोई भी सवाल कर सकते हैं और अपने सारी शंकाओं का समाधानपा सकते हैं. ये नंबर हैं दिल्ली हेल्पलाइन नंबर 011-23093230 मुंबई हेल्पलाइन नंबर 022- 22602201 वैसे एक अच्छी बात ये है कि आम जनता को कल आए फैसले से रोजमर्रा की जिंदगी में शुरुआती दिक्कतें हो रही है लेकिन काले धन के खिलाफ सरकार के इस कदम के साथ जनता साथ है. आपके ज़ेहन में उठने वाले सारे सवालों के जवाब यहां है, पढ़ें अगर आपके पास 500-1000 के नोट हैं तो घबराएं नहीं, ये कदम उठाएं देखें और जानें- कैसे होंगे 500 और 2000 रूपये के नए नोट जानिए, अगले 72 घंटे तक कहां-कहां 500, 1000 रुपये नोट चलेंगे सावधान: नोटों की अदला-बदली की अफवाहों पर न दें ध्यान, ये है पूरी जानकारी जानें- 500 -1000 रुपए के नोट पर रोक लगने से आपको क्या फायदा होगा? जानें 500-1000 के नोट बंद होने के बाद क्या कहते हैं देश के अखबार 500, 1000 के नोट बंद होने से किसकी होगी चांदी, किसको होगा नुकसान!
नए साल के जश्न से पहले भयंकर ठंड, दिल्ली-यूपी से हरियाणा-पंजाब तक... मौसम विभाग की चेतावनी
'कांग्रेस ने जीत लीं 401 सीटें', जब देश की सबसे पुरानी पार्टी ने रचा इतिहास, अब तक कोई नहीं तोड़ पाया
'भारत ने 36 घंटों में पाकिस्तान में कई ड्रोन भेजे थे...', इशाक डार के बयान पर J&K के पूर्व DGP क्या बोले?
फिर निकला नेहरू के पत्रों का जिन्न! संस्कृति मंत्री ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिख की दस्तावेज लौटाने की अपील
'हमारे युवाओं को वंदे मातरम के नाम से डराया...', लखनऊ के शिया महाअधिवेशन में मौलाना आगा सैय्यद रिजवी का विवादित बयान
Shimla News: IGMC में मरीज से मारपीट मामले में बर्खास्त डॉक्टर की बहाली मांग, दो गुटों में बंटे डॉक्टर
TMMTMTTM BO Day 4: 'धुरंधर' के आगे फेल हुई 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी', संडे को भी नहीं बढ़ी कमाई, चार दिनों का कलेक्शन जान लगेगा झटका
भारत-न्यूजीलैंड ODI में शतकवीरों का जलवा, देखें किस बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज्यादा सैंचुरी
Punjab: लापता गुरु ग्रंथ साहिब के 328 सरूप पर धर्मगुरुओं का अल्टीमेटम, सरकार को दखल बंद करने की चेतावनी