By: ABP News Bureau | Updated at : 13 Oct 2016 06:17 PM (IST)
नई दिल्लीः इस बार ग्राहकों को एक बार फिर महंगाई से थोड़ी राहत मिली है. सितंबर में रिेटेल महंगाई दर में बड़ी गिरावट आई है और ये 5 फीसदी के नीचे फिसल चुकी है. सितंबर में रिटेल महंगाई दर यानि सीपीआई घटकर 4.31 फीसदी पर आ गई है वहीं इससे पिछले महीने यानी अगस्त में रिटेल महंगाई दर 5.05 फीसदी रही थी.

शहरी इलाकों की महंगाई दर सितंबर में 3.64 फीसदी रही है जबकि अगस्त में शहरी इलाकों की महंगाई दर 4.22 फीसदी रही थी. वहीं इस दौरान गांवों की महंगाई दर देखें तो ये महीने दर महीने आधार पर 5.87 फीसदी से घटकर 4.96 फीसदी पर आ गई है.
सब्जियां, दालें, दूध उत्पाद हुए सस्ते
इस बार रिटेल महंगाई में गिरावट आने की सबसे बड़ी वजह सब्जियों की महंगाई दर में कमी आना है. सितंबर में सब्जियां बेहद सस्ती हो गई हैं जैसे कि सितंबर में सब्जियों की महंगाई दर -7.21 फीसदी रही है जबकि अगस्त में सब्जियां 1.02 फीसदी महंगी रही थीं. सितंबर में दालें भी सस्ती हुईं जो इस बात से जाना जा सकता है कि दालों की महंगाई दर सितंबर में 14 फीसदी पर आई जो अगस्त में 22.01 फीसदी रही थी.
मिल्क प्रोडेक्ट्स की महंगाई में भी इस दौरान भारी गिरावट दर्ज की गई है और सितंबर में ये 4.27 फीसदी पर आई है जो कि अगस्त में 4.36 फीसदी रही थी. खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर सितंबर में महीने-दर महीने आधार पर 5.91 फीसदी से घटकर 3.88 फीसदी हो गई है. जूते और कपड़े की महंगाई दर भी सिंतबर में 5.19 फीसदी हो गई है जबकि अगस्त में 5.21 फीसदी रही थी.
आरबीआई से बढ़ीं दरें घटाने की उम्मीदें
अब जबकि रिटेल महंगाई दर में गिरावट आ चुकी है तो आरबीआई की तरफ से अगली क्रेडिट पॉलिसी में नीतिगत दरों में कटौती करने की उम्मीद बन रही है. अगर ऐसा हो जाता है तो ग्राहकों को ईएमआई कम होने के रूप में अच्छा तोहफा मिल सकता है.
मार्केट कैप से एक झटके में साफ 50000 करोड़, सरकार के एक फैसले से भरभराकर गिरा ITC का शेयर
7 परसेंट से ज्यादा उछल गया अडानी ग्रुप की इस कंपनी का शेयर, खूब नोट छाप रहे हैं निवेशक
क्रैश हुआ इस स्मॉल कैप कंपनी का शेयर, 85 परसेंट से ज्यादा लुढ़का भाव; निवेशकों में हाहाकार
पाकिस्तान के उड़ जाएंगे तोते... जनवरी में इजरायल से टीम आ रही भारत, अब रिश्ता होगा पहले से ज्यादा मजबूत
साल के पहले दिन शेयर बाजार का भी मूड रहा बढ़िया, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछले
'अभी तो बैठे-बैठे खा रहे थे...', BJP के ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर अखिलेश यादव ने कसा तंज
India Cricket Schedule 2026: 5 टेस्ट, 31 टी20 और 15 वनडे मैच खेलेगी टीम इंडिया, फुल पैक है 2026 का टीम इंडिया का शेड्यूल
नए साल पर गंदी हरकत से बाज नहीं आया पाकिस्तान, ड्रोन से भारत में भेजा गोला-बारूद, अलर्ट पर एजेंसियां
'केबीसी' के सेट पर अगस्त नंदा ने संभाली सिमर भाटिया की साड़ी, नाना अमिताभ बच्चन ने यूं लिए मजे