By: ABP News Bureau | Updated at : 29 Aug 2016 03:05 PM (IST)
नई दिल्लीः इंडियन ऑयल के पौने दो लाख से भी ज्यादा शेयरधारकों के लिए खुशखबरी है. हर निवेशक को हर शेयर के बदले एक बोनस शेयर मिलेगा. देश की सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी ने ये भी ऐलान किया कि उसे 30 जून को खत्म हुए कारोबारी साल 2016-17 की पहली तिमाही में 8 हजार 2 सौ उन्हत्तर करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि बीते साल की पहली तिमाही में कंपनी को 6 हजार 5 सौ इक्यानवे करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. ये किसी भी पहली तिमाही में सबसे ज्यादा है. कंपनी का कहना है कि कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव से उसका मुनाफा बढ़ा.
दिलचस्प बात ये है कि रिकॉर्ड मुनाफा एक ऐसी तिमाही में हुआ जब कुल कारोबार घटकर 1 लाख 7 हजार करोड़ रुपये के करीब रह गया. कंपनी के चेयरमैन बी अशोक का कहना कि पहली तिमाही में कंपनी घरेलू व विदेशी बाजार में कुल मिलाकर 21.38 मिलियन टन उत्पाद बेचे. वैसे कंपनी का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन यानी जीआरएम 10.17 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 9.98 डॉलर प्रति बैरल रह गया.
कंपनी के निदेशक बोर्ड ने 1 के बदले 1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की सिफारिश की है. मतलब ये कि 10 रुपये अंकित मूल्य यानी फेस वैल्यू वाले हर शेयर के बदले 10 रुपये के अंकित मूल्य वाला एक शेयर मिलेगा जिसके लिए निवेशको को कोई कीमत नही चुकानी होगी. इस कदम का फायदा 1 लाख 76 हजार से भी ज्यादा संस्थागत और व्यक्तिगत निवेशकों को होगा जिसमे से 1 लाख 71 हजार 820 निवेशक छोटे निवेशक (ऐसे निवेशक जिनके पास दो लाख रुपये या उससे कम कीमत के शेयर हैं) की श्रेणी में आते हैं.
कंपोजिट सिलिंडर इस बीच इंडियन ऑयल बाजार में नए किस्म के रसोई गैस सिलिंडर लाने पर काम कर रहा है. आम सिलिंडर की तरह इस सिलिंडर में एलपीजी तो होगा 14 किलो 200 ग्राम, लेकिन सिलिंडर का वजन 15 किलो के बजाए महज 4 किलो होगा. इस सिलिंडर को कंपोजिट सिलिंडर का नाम दिया गया है, क्योंकि ये पारम्परिक तौर पर लोहे के बजाए कंपोजिट मैटेरियल से बना है. फिलहाल, इस सिलिंडर को लाने के पहले कई तरह के कायदे-कानून में बदलाव करना होगा. साथ ही ऐसे सिंलिडर के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है. हालांकि कीमत कितनी ज्यादा होगी, अभी ये तय नहीं. कंपनी के चेयरमैन के मुताबिक, पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर कीमत तय होगी.
महंगा पड़ेगा फिर भी खरीदने की जल्दबाजी... क्यों अमेरिका से वेनेजुएला के क्रूड ऑयल की सप्लाई का रिलायंस को इंतजार?
आज मुनाफा कमाना है तो रखनी होगी इन स्टॉक्स पर नजर, जानें किन शेयरों से निवेशक लगा सकते हैं उम्मीद?
3,800 करोड़ की डील से पावर सेक्टर में हलचल; सोमवार को इस PSU शेयर पर हो सकती है निवेशकों की नजर, जानें डिटेल
Lemon Tree Hotels में 960 करोड़ का दांव, अलग से एक सब्सिडियरी को लिस्ट करने की भी तैयारी
शेयर बाजार की चाल पर इस हफ्ते किन फैक्टर्स का होगा असर; विशेषज्ञों ने कही यह बात, जानें डिटेल
पटना एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान अचानक गिर पड़ी महिला, मौके पर ही मौत
Weather Forecast Today: दिल्ली में पारा 2.9 डिग्री पहुंचा, टूटे रिकॉर्ड, यूपी में 5 डिग्री और गिरेगा, IMD की चेतावनी, देश का मौसम जानें
WPL 2026 DC vs GG: WPL में अनोखी हैट्रिक, नंदिनी शर्मा बनीं ऐसा ऐतिहासिक कारनामा करने वाली पहली खिलाड़ी
Golden Globes 2026: स्ट्रैपलेस गाउन में प्रियंका चोपड़ा का सिजलिंग अवतार, पति निक जोनस पर यूं लुटाया प्यार