Vivo Mobile Phones

Vivo Mobile Phones

स्मार्टफोन मेकर वीवो चाइनीज टेक जाइंट BBK इलैक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन का सब ब्रांड है. पिछले पांच साल से वीवो ने भारत की ऑफलाइन मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है. वीवो भारत की स्मार्टफोन मार्केट में टॉप 5 ब्रांड में बना रहता है. इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में वीवो का सबसे बड़ा यूजर्स बेस 10 हजार से 20 हजार के मिड रेंज सेगमेंट में है. कंपनी अपने अधिकतर फोन इसी प्राइज रेंज में ही लॉन्च करती है. वीवो अपने स्मार्टफोन में कैमरा की खूबियों पर सबसे ज्यादा फोकस करता है. वीवो ने हाल ही में अपना पहला गिंबल कैमरा से लैस X50 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अपने कारोबार का दावा करती है. हालांकि अमेरिका में वीवो के स्मार्टफोन BLU ब्रांड के तहत बेचे जाते हैं. 2017 के बाद से वीवो रूस, श्रीलंका, हांगकांग, बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान जैसे देशों में भी एंट्री कर चुका है. 2015 में वीवो दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिकेट लीग आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर भी बना. हालांकि साल 2020 में भारत और चीन के बीच विवाद की वजह से वीवो आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर पीछे हट चुका है.