Oppo Mobile Phones

Oppo Mobile Phones

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ओप्पो BBK इलैक्ट्रॉनिक्स कॉरपॉरेशन का सब ब्रांड है. ओप्पो को BBK इलैक्ट्रॉनिक्स ने साल 2004 में अपने सब ब्रांड के तौर पर मार्केट में पेश किया था. BBK इलैक्ट्रॉनिक्स ने Oppo के अलावा स्मार्टफोन मार्केट में OnePlus, Vivo, Realme, IQoo जैसे सब ब्रांड भी उतार रखे हैं. ओप्पो 2012 के बाद से अब तक 100 से ज्यादा स्मार्टफोन पेश कर चुका है. 2015 के बाद से ही ओप्पो ने ऑफलाइन मार्केट में अपनी मजबूत मार्केट बना रखी है. हाल ही के सालों में ओप्पो ने ऑनलाइन मार्केट में भी अपनी पकड़ मजबूत की है. ओप्पो के स्मार्टफोन एंड्रॉयड बेस्ड कलर ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. स्मार्टफोन के अलावा ओप्पो की पहचान DVD प्लेयर, ऑडियो डिवाइस के लिए भी है. बता दें कि पिछले कुछ सालों से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में ओप्पो टॉप 5 स्मार्टफोन मेकर में अपनी जगह बनाए हुए हैं.