OnePlus Mobile Phones

OnePlus Mobile Phones

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वनप्लस दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी BBK इलैक्ट्रॉनिक्स कॉरपॉरेशन का हिस्सा है. वनप्लस हमेशा फ्लैगशिप कैटेगरी में ही अपने स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. 2013 में कंपनी ने अपना पहला वनप्लस वन स्मार्टफोन लॉन्च किया था. फ्लैगशिप मार्केट में वनप्लस, सैमसंग और एपल जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है. हाल ही में कंपनी ने OnePlus Nord स्मार्टफोन को मिड रेंज कैटेगरी में लॉन्च करके अपनी लाइनअप को बढ़ाने के संकेत दिए हैं. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं वनप्लस 20 हजार से कम रेंज के सेगमेंट में भी एंट्री करेगा. हालांकि पहले भी 20 हजार से कम कीमत में वनप्लस ने X स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, लेकिन उसे कोई खास कामयाबी नहीं मिली. अब कंपनी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट के साथ कम कीमत का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है.