Lava Mobile Phones

Lava Mobile Phones

लावा भारतीय मोबाइल कंपनी है. लावा की शुरुआत साल 2009 में टेलीकम्यूनिकेशन के बिजनेस से हुई थी. लावा का हेडक्वार्टर नोएडा में है. हालांकि लावा की पहुंच थाईलैंड, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंडोनेशिया और रूस जैसे देशों में भी है. 2016 में लावा ने एशिया से बाहर निकलते हुए अफ्रीका और इजिप्ट में भी अपना बिजनेस आगे बढ़ाया है. बता दें कि साल 2012 में लावा ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए Intel के साथ टाइअप किया था. लावा ने Xolo ब्रांड के तहत अपने स्मार्टफोन को लॉन्च किया. साल 2012 में कंपनी ने टेबलेट मार्केट में भी एंट्री की. साल 2014 में लावा ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Iris Pro 30 भी लॉन्च किया था. साल 2017 में कंपनी ने मार्केट में अपना पहला 4G स्मार्टफोन मार्केट में उतारा था. लावा फिलहाल भारतीय मार्केट में फीचर फोन बनाने वाली नंबर वन कंपनी है. 2012 से लावा ने स्मार्टफोन मार्केट में भी अपनी जगह बनाने की कोशिशें की. कंपनी को शुरुआत में कामयाबी भी मिली, लेकिन बाद में चीन की कंपनियों ने लावा को इस रेस में पछाड़ दिया है. हालांकि चीन के साथ विवाद के बीच लावा ने एक बार फिर से स्मार्टफोन मार्केट में मजबूत वापसी के संकेत दिए हैं.