Karbonn Mobile Phones

Karbonn Mobile Phones

कार्बन इंडियन मोबाइल मेकर है. कार्बन की शुरुआत साल 2009 में हुई थी. कार्बन ने 2013, 2014 में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में टॉप 5 में जगह बना रखी थी. लेकिन शाओमी, वीवो, ओप्पो, मोटोरोला जैसी विदेशी कंपनियों के आने के बाद कार्बन स्मार्टफोन मार्केट में पिछड़ गई. कंपनी फिलहाल सिर्फ अपने फीचर फोन की वजह से ही मार्केट में बनी हुई है. चीन के साथ विवाद के बीच कार्बन ने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने का एलान करके इस रेस में दोबारा शामिल होने की तरफ इशारा दिया है. कार्बन ने इस साल की शुरुआत में अपना नया स्मार्टफोन TITANIUM S9 PLUS लॉन्च किया है. कंपनी ने 4,999 रुपये की कीमत में ही S9 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में कंपनी ने 1.5GHz का क्वॉड कौर प्रोसेसर दिया है, जबकि फोन में 2GB रैम भी है. फोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी लगाई गई है. अब तक कार्बन का फोकस इंडियन मार्केट में 10 हजार रुपये से कम के स्मार्टफोन लॉन्च करने पर ही रहा है.