HTC Mobile Phones

HTC Mobile Phones

HTC ताइवान बेस्ट स्मार्टफोन मेकर है. एचटीसी की शुरुआत साल 1997 में हुई थी. एचटीसी ने साल 1997 में लैपटॉप के डिजाइन और मैनुफैक्चरिंग से तकनीक की दुनिया में कदम रखे. HTC ने शुरुआत में विंडो बेस्ट स्मार्टफोन के जरिए मोबाइल की मार्केट में एंट्री की. बता दें कि एचटीसी की मुश्किलों की शुरुआत 2014 के बाद शुरू हुई. एपल और सैमसंग के साथ टक्कर में एचटीसी का अप्रैल 2015 में मार्केट शेयर 7.2 फीसदी पर आ गया. कंपनी को इस दौरान लगातार नुकसान का सामना भी करना पड़ा. 2016 में एचटीसी ने अपना बिजनेस बढ़ाने के दूसरे विकल्पों पर काम करना भी शुरु किया. एपल ने गूगल के लिए पिक्सल स्मार्टफोन भी बनाए. 2009 में हालांकि कंपनी ने एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होने का एलान किया. HTC अब तक 200 के करीब स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है. पिछले कुछ सालों में प्रोडक्शन कम करने के बाद 2020 में HTC ने स्मार्टफोन की दुनिया में एक बार फिर से मजबूत वापसी के संकेत दिए हैं.