Asus Mobile Phones

Asus Mobile Phones

आसूस ताइवान बेस्ड टेक कंपनी है. 1989 में शुरु होने वाली आसूस ने शुरुआत में कंप्यूटर के के हार्डवेयर पर ही अपना पूरा फोकस रखा. बाद में कंपनी लैपटॉप पर भी फोकस करने लगी. धीरे धीरे कंपनी फोन और इलैक्ट्रॉनिक्स के बाकी प्रोडक्ट के लिए भी हार्डवेयर बनाने लगी. 2014 में आसूस ने स्मार्टफोन मार्केट में उतरने का फैसला किया. कंपनी ने Zenfone सीरीज के जरिए मिड रेंज सेगमेंट में अपने स्मार्टफोन लॉन्च किए. फिलहाल कंपनी का फोकस गेमिंग को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन बनाने पर है. हालांकि कंपनी अभी तक टॉप 5 स्मार्टफोन मेकर्स में अपनी जगह नहीं बना पाई है. आसूस फिलहाल कम्प्यूटर, लैपटॉप, नोटबुक, मोबाइल फोन, नेटवर्किंग इक्विपमेंट, टेबलेट लॉन्च करती है. आसूस ने अपने स्मार्टफोन Intel और क्वॉलकॉम के चिपसेट के साथ ही लॉन्च किए हैं. साल 2020 जुलाई में कंपनी ने गेमिंग पर अपना फोकस करते हुए ROG 3 स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है. स्मार्टफोन के 8GB रैम, 12GB रैम और 16GB रैम वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं.