
Apple Mobile Phones
एपल मौजूदा समय में टेकनॉलिजी सेक्टर में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी एपल की शुरुआत साल 1977 में हुई थी. एपल मुख्य रुप से इलैक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर सॉप्टवेयर और ऑनलाइन सर्विसेज से रिलेटिड कामों पर ही अपना फोकस रखती है. टेक जाइंट एपल को स्मार्टफोन की दुनिया में लीडर के तौर पर देखा जाता है. एपल ने अपना पहला स्मार्टफोन 2007 में लॉन्च किया था. एपल ने कई सालों तक साल में एक ही स्मार्टफोन लॉन्च करने का ट्रेंड सेट किया. हालांकि 2013 में कंपनी ने अपनी रणनीति बदलते हुए साल में एक से ज्यादा फोन लॉन्च करने का फैसला किया. एपल के फोन खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम iOS पर चलते हैं. एपल ने स्मार्टफोन की दुनिया में यूजर्स की प्राइवेसी को महत्व देते हुए बेहद ही खास जगह बना रखी है.
TV
Appliances
Accessories





























