एक्सप्लोरर
YEAR ENDER: सितारे जो साल 2016 में दुनिया को कह गए अलविदा...
1/9

साई प्रशांत: तमिल के लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता साई प्रशांत ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस का कहना था कि प्रशांत ने पेय पदार्थ में जहर मिलाकर पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. साई प्रशांत ने ‘अन्नामलाई’, ‘सेल्वी’, ‘अरासी’ जैसे धारावाहिकों में काम किया था. उन्होंने ‘नेरम’, ‘तेगीडी’ और ‘वाडाकरी’ जैसी कुछ तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया था. प्रशांत ने वीडियो जॉकी के तौर पर अपने करियर का आगाज किया था और लोकप्रिय शो ‘दिल दिल मनाधिल’ को होस्ट भी किया था.
2/9

रजत बड़जात्या: फिल्मकार सूरज बड़जात्या के चचेरे भाई रजत बड़जात्या का इस साल अगस्त में निधन हो गया था. वह राजश्री मीडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ थे. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था जहां सुपरस्टार सलमान खान फफक-फफक कर रो पड़े थे.
Published at : 17 Dec 2016 08:54 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























